Begin typing your search...

न मांगी, न मिली परमिशन... SIR को लेकर दिल्ली की सड़कों पर उतरेंगे 300 सांसद, कैसे होगा राहुल गांधी का पैदल मार्च?

दिल्ली में आज विपक्ष का शक्ति प्रदर्शन. राहुल गांधी और 300 सांसद चुनाव आयोग तक पैदल मार्च करेंगे. आरोप- SIR के जरिए मतदाता सूची में धांधली. दिल्ली पुलिस की अनुमति नहीं, फिर भी मार्च अडिग. शाम को ताज पैलेस में इंडिया ब्लॉक की डिनर मीटिंग में होगा आगे की रणनीति पर मंथन.

न मांगी, न मिली परमिशन... SIR को लेकर दिल्ली की सड़कों पर उतरेंगे 300 सांसद, कैसे होगा राहुल गांधी का पैदल मार्च?
X
( Image Source:  ANI )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 11 Aug 2025 8:31 AM

लोकसभा और राज्यसभा के करीब 300 सांसद सोमवार को दिल्ली की सड़कों पर उतरेंगे. राहुल गांधी की अगवाई में इंडिया ब्लॉक के नेता संसद से चुनाव आयोग के दफ्तर तक पैदल मार्च करेंगे. दावा है कि बिहार में मतदाता सूची में गड़बड़ी और चुनाव में कथित धांधली के खिलाफ ये कदम उठाया जा रहा है. मल्लिकार्जुन खरगे, अखिलेश यादव, अभिषेक बनर्जी समेत कई बड़े चेहरे इस मार्च में शामिल होंगे.

दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस मेगा मार्च के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई. न मंजूरी मांगी गई, न मिली. ऐसे में सवाल है कि बिना NOD के विपक्ष कैसे सड़क पर उतरने जा रहा है. प्रशासन की सख्ती और संभावित रोक को लेकर सुबह से ही हलचल तेज है.

एसआईआर को लेकर 'वोट चोरी' का आरोप

राहुल गांधी और विपक्षी खेमे ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर सवाल उठाए हैं. आरोप है कि इस प्रक्रिया के जरिए वोटर लिस्ट में हेरफेर की गई. विपक्ष का कहना है कि चुनाव आयोग को इस पर पारदर्शी जांच करनी चाहिए. साथ ही विपक्ष ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त और अन्य आयुक्तों से मिलने का समय भी मांगा है.

डिनर डिप्लोमेसी का दूसरा राउंड

इसी दिन शाम को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इंडिया ब्लॉक सांसदों के लिए चाणक्यपुरी के ताज पैलेस होटल में डिनर का आयोजन किया है. यह इस मुद्दे पर दूसरी डिनर मीटिंग है. इससे पहले राहुल गांधी के आवास पर शीर्ष नेता मिले थे. इस बार भी सोनिया गांधी, शरद पवार, फारूक अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, अभिषेक बनर्जी और उद्धव ठाकरे जैसे नेता शामिल हो सकते हैं.

वेब पोर्टल के जरिए जनसमर्थन जुटाने की कोशिश

रविवार को कांग्रेस ने एक नया वेब पोर्टल लॉन्च किया. यहां लोग रजिस्टर कर मतदाता सूची में कथित गड़बड़ी के खिलाफ अपनी आवाज दर्ज करा सकते हैं. साथ ही डिजिटल मतदाता सूची को सार्वजनिक करने की मांग का समर्थन कर सकते हैं. पार्टी का कहना है कि यह पारदर्शिता और निष्पक्ष चुनाव की दिशा में जरूरी कदम है.

राहुल गांधी का सीधा संदेश

राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा- 'वोट चोरी' एक व्यक्ति, एक वोट के लोकतांत्रिक सिद्धांत पर हमला है. उन्होंने कहा कि निष्पक्ष चुनाव के लिए साफ-सुथरी वोटर लिस्ट जरूरी है. कांग्रेस की मांग है कि चुनाव आयोग डिजिटल मतदाता सूची सार्वजनिक करे, ताकि जनता और राजनीतिक दल खुद उसका ऑडिट कर सकें.

India Newsराहुल गांधी
अगला लेख