पड़ोसी के घर हुक्का लेने आया युवक, तीन लोगों ने पीटकर मार डाला
पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मामले की जांच आगे बढ़ाने के लिए रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

हरियाणा के झझर में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है. यह युवक अपने पड़ोसी के घर हुक्का मांगने आया था. इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ कि पड़ोसी के साथ उसकी बहस हो गई और फिर पड़ोसी, उसकी पत्नी और बेटे ने लाठी डंडे से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मामला बेरी थाना क्षेत्र के गोच्छी गांव का है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि इस संबंध में मृतक मोहन के भाई भूपेंद्र ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में नामजद शिकायत दी है.
इसमें भूपेंद्र ने बताया कि मोहन अपने पड़ोसी रविंद्र के घर हुक्का लेने गया था. वहां दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते यह विवाद इतना बढ़ गया कि रविंद्र मोहन के साथ हाथापायीं करने लगा. इतने में रविंद्र की पत्नी उर्मिला और उसके बेटे प्रवेश और रितिक लाठी डंडे लेकर आ गए और एक साथ मोहन के ऊपर हमला कर दिया. एक साथ चौतरफा हमले में मोहन बुरी तरह से घायल हो गया. सूचना मिलने पर वह खुद मौके पर पहुंचे और अपने भाई को स्थानीय अस्प्ताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रोहतक के लिए रैफर कर दिया.
मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
भूपेंद्र के मुताबिक पीजीआई में इलाज शुरू होने के कुछ ही देर बाद मोहन ने दम तोड़ दिया. अस्पताल से ही सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. बेरी थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि मामला आपसी रंजिश का है. इस संबंध में मृतक के भाई के बयान पर आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर लिया है. सभी पक्षों से पूछताछ की जा रही है. वहीं, अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है. इसमें साफ हो जाएगा कि युवक की मौत की वजह क्या है. इसके बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी. जरूरी हुआ तो आरोपियों को अरेस्ट भी किया जाएगा.