फाड़ के रख दूंगी, तू Porn बनाने आई है यहां पर... House Arrest का मुंबई vs हरियाणवी कंटेस्टेंट के बीच गाली गलौच की क्लिप वायरल
इन दिनों एजाज खान अपने शो हाउस अरेस्ट को लेकर चर्चा में है. हालांकि, अब उल्लू ऐप से इस शो को हटा दिया गया है, लेकिन अब कुछ वीडियोज वायरल हो रहे हैं. जहां हुमेरा शेख अन्य कंटेस्टेंट से लड़ती हुई नजर आ रही हैं.

उल्लू ऐप पर ऑन एयर हुए एजाज खान के शो हाउस अरेस्ट इन दिनों खूब सुर्खियों में रहा. जहां शो पर महिलाओं को अश्लील तरीके से दिखाने का आरोप है. गहना वशिष्ठ के सेक्स पोजीशन को लेकर जमकर विवाद हुआ था. इतना ही नहीं, हद तो तब हो गई जब एजाज ने फीमेल कंटेस्टेंट को उनके कपड़ें उतारने को कहा. यह सब देख लोगों ने शो को बैन करने की मांग की.
अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शो के अंदर कंटेस्टेंट आपस में लड़ते हुए नजर आ रहे हैं. जहां हुमेरा शेख दूसरी कंटेस्टेंट को कहती हैं कि वह शो में पॉर्न बनाने नहीं आई हैं.
ये भी पढ़ें :क्या Benny Blanco दे रहे Selena Gomez को धोखा? OnlyFans स्टार थेरेसा मैरी संग ‘सीक्रेट’ डिनर की वीडियो वायरल
हुमेरा शेख ने कही ये बात
हुमेरा शेख कहती हैं कि वह इस शो में पॉर्न बनाने नहीं आई हूं. इस बात को सुन दूसरी कंटेस्टेंट भड़क जाती है और वह कहती है कि क्या यहां पर पॉर्न बन रहा है. यहां पर पॉर्न बनाने के लिए आई हो तुम. हम लोग यहां पर पॉर्न बनाकर आए हैं क्या.
कंटेस्टेंट के बीच हुई गाली-गलौच
इसके बाद दोनों कंटेस्टेंट के बीच गाली-गलौच होने लगी. जहां हुमेरा कहती हैं कि उसमें मुझे गाली क्यों दी, तो दूसरी कंटेस्टेंट कहती है कि मैं गाली दूंगी.
रोजी-रोटी पर गाली नहीं
वहीं दूसरी कंटेस्टेंट समझाती है कि अगर तुम ऐसा बोलोगी तो एक्शन का रिक्शन मिलेगा. क्योंकि तुमने हमारी इंडस्ट्री को गाली दी है. हमारी रोजी-रोटी पर हम गाली नहीं सुन सकते हैं.
एजाज खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज
हाउस अरेस्ट के चलते एजाज खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई. विश्व हिंदू परिषद ने शो के होस्ट के खिलाफ थाने में शिकायत की है. इसके अलावा, राष्ट्रीय महिला आयोग ने एजाज खान के साथ-साथ सीईओ विभु अग्रवाल के खिलाफ नोटिस जारी किया है. दोनों को 9 मई 2025 को आयोग के सामने पेश होने का निर्देश दिया गया है.नोटिस जारी किया है