बैन के बाद इंस्टा क्लीनअप? Vani Kapoor ने Abir Gulaal' की हटाईं पोस्ट्स, जानें पूरा सच
सोशल मीडिया पर हलचल मच गई, जब नेटिज़ेंस ने गौर किया कि वाणी कपूर की इंस्टाग्राम प्रोफाइल से फिल्म से जुड़ी सभी पोस्ट अचानक गायब हो गई हैं. इससे अटकलों का दौर शुरू हो गया कि क्या अभिनेत्री ने सच में फिल्म से दूरी बना ली है?

हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव का असर अब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर भी साफ दिखने लगा है. इस तनावपूर्ण माहौल में, पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और भारतीय एक्ट्रेस वाणी कपूर (Vani Kapoor) की अपकमिंग रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को भारत में ऑफिशियल रूप से बैन कर दिया गया है.
फिल्म पर बैन लगने के तुरंत बाद, सोशल मीडिया पर दावा किया जाने लगा कि वाणी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ‘अबीर गुलाल’ से जुड़े सभी पोस्ट डिलीट कर दिए हैं. इनमें पोस्टर, टीज़र और बीटीएस (बिहाइंड द सीन) क्लिप्स शामिल थे. कई फैंस ने इस अचानक गायब हुए कंटेंट पर हैरानी जताई.
डिलीट किए पोस्टर
हालांकि अब सामने आया है कि इन पोस्ट्स को वाणी कपूर ने खुद डिलीट नहीं किया. असल में, ये सभी पोस्ट ‘इंस्टाग्राम कोलैब’ फीचर के जरिए शेयर किए गए थे यानी ये पोस्ट फिल्म की प्रोडक्शन टीम द्वारा उनके साथ कोलैबरेट कर के पब्लिश किए गए थे. चूंकि प्रोडक्शन टीम ने अपने ओरिजिनल पोस्ट डिलीट किए, इसलिए वाणी की प्रोफ़ाइल से भी ये अपने आप हट गए. वाणी कपूर की ओर से अभी तक इस मामले पर कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है.
फिल्म 'अबीर गुलाल'
'अबीर गुलाल' एक रोमांटिक कॉमेडी है, जिसका निर्देशन नवोदित फिल्मकार जोया साबिर ने किया है. यह फिल्म 9 मई, 2025 को रिलीज़ होने वाली थी और इसकी अनाउंसमेंट के समय से ही इसे लेकर काफी उत्साह था. फवाद खान, जिन्हें पाकिस्तानी दर्शकों के साथ-साथ भारतीय दर्शकों का भी भरपूर प्यार मिला है, इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे थे. वाणी कपूर उनके साथ लीड रोल में हैं. इस फिल्म के जरिए फवाद हिंदी सिनेमा में 11 साल बाद वापसी कर रहे हैं.
पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में बैन
फिल्म के बैन के अलावा, भारत सरकार ने अब एक और सख्त कदम उठाया है. भारत में कई पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम प्रोफाइल्स को ब्लॉक कर दिया गया है. जिन कलाकारों के अकाउंट अब भारत में नहीं दिखते, उनमें शामिल फवाद खान, हानिया आमिर, माहिरा खान, आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान जैसे स्टार्स के नाम हैं. अब जब कोई भारतीय यूजर्स इन प्रोफाइल्स को एक्सेस करने की कोशिश करता है, तो एक मैसेज दिखता है कि खाता भारत में अवेलेबल नहीं है.
वाणी कपूर का वर्क फ्रंट
फिल्म ‘अबीर गुलाल’ के इतर वाणी कपूर हाल ही में अजय देवगन के साथ फिल्म ‘रेड 2’ में नज़र आईं, जो 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई. यह फिल्म नानी की 'हिट: द थर्ड केस' और सूर्या की 'रेट्रो' जैसी बड़ी फिल्मों से मुकाबला कर रही है. हालांकि, 'रेड 2' को आलोचकों और दर्शकों दोनों से अब तक पॉजिटिव प्रतिक्रिया मिल रही है.