Begin typing your search...

क्या Benny Blanco दे रहे Selena Gomez को धोखा? OnlyFans स्टार थेरेसा मैरी संग ‘सीक्रेट’ डिनर की वीडियो वायरल

जैसे ही अफवाहें गर्म होती गईं, एक और वीडियो ने आग में घी का काम किया. इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस क्लिप में ब्लैंको को मैरी के साथ एक रेस्तरां में अकेले डिनर करते देखा गया. और खास बात ये कि उस टेबल पर सेलेना कहीं नज़र नहीं आईं.

क्या Benny Blanco दे रहे Selena Gomez को धोखा? OnlyFans स्टार थेरेसा मैरी संग ‘सीक्रेट’ डिनर की वीडियो वायरल
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 4 May 2025 4:05 PM IST

सेलेना ने दिसंबर के महीने में बेनी ब्लैंको से सगाई रचाई थी, लेकिन अब कहा जा रहा है कि दोनों के रिश्ते में अब खटपट शुरू हो गई है. हालांकि, कपल ने अपनी प्यारी-प्यारी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर अफ़वाहें उड़ रही हैं कि बेनी ने सेलेना को धोखा दिया है. वह ऑनलाइन क्रिएटर, थेरेसा मैरी के साथ रिलेशनशिप में हैं.

सब कुछ तब शुरू हुआ जब फैंस ने गौर किया कि सेलेना ने इंस्टाग्राम पर मैरी को अनफ़ॉलो कर दिया है. पहले यह बस एक डिजिटल दूरी सी लगी, लेकिन जल्द ही बात कुछ और बड़ी होती गई. खबरें फैलने लगीं कि ब्लैंको ने मैरी के ओनलीफैंस अकाउंट को सब्सक्राइब किया है.

थेरेसा मैरी के साथ डिनर डेट

जैसे ही अफवाहें गर्म होती गईं, एक और वीडियो ने आग में घी का काम किया. इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस क्लिप में ब्लैंको को मैरी के साथ एक रेस्तरां में अकेले डिनर करते देखा गया. और खास बात ये कि उस टेबल पर सेलेना कहीं नज़र नहीं आईं.

दूसरे नाम से होटल में किया चेक इन

लेकिन इस कहानी ने असली मोड़ तब लिया, जब एक इंस्टाग्राम पोस्ट में एक होटल स्टाफ़ का बयान वायरल हो गया. उस वर्कर ने दावा किया कि बेनी और थेरेसा ने होटल में बेनी टी नाम से चेक-इन किया था. वे न सिर्फ कंफर्टेबल नजर आ रहे थे, बल्कि साथ में काफी वक्त भी बिताया.

फैंस के बीच मची खलबली

पोस्ट के मुताबिक थेरेसा होटल से अगली सुबह 4:52 बजे निकलीं. अब फैंस के बीच खलबली मची है. क्या यह सब महज एक संयोग है? या फिर वाकई सेलेना गोमेज़ को बेनी धोखा दे रहे हैं.

अगला लेख