तू देशद्रोही है... Ranveer Allahbadia को 'पाकिस्तानी भाइयों' से अपील करना पड़ा भारी, पोस्ट से मचा बवाल
रणवीर अल्लाहबादिया उर्फ बीयर बाइसेप्स एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं. भारत-पाक के बीच चल रहे युद्ध के दौरान एक ऐसी पोस्ट की जिससे बवाल मच गया है. उन्होंने ‘पाकिस्तानी भाइयों और बहनों’ को संबोधित करते हुए शांति और इंसानियत की उम्मीद जताई थी. हालांकि, यह पोस्ट अब डिलीट कर दी गई है.

भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनावपूर्ण माहौल के बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट ने लोगों की भावनाओं को झकझोर दिया है. फेमस यूट्यूबर और मोटिवेशनल स्पीकर रणवीर अल्लाहबादिया उर्फ 'बीयर बाइसेप्स' ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल अपील की थी. वह अपील जिसमें उन्होंने ‘पाकिस्तानी भाइयों और बहनों’ को संबोधित करते हुए शांति और इंसानियत की उम्मीद जताई थी. हालांकि, यह पोस्ट अब डिलीट कर दी गई है, लेकिन तब तक यह सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी थी और रणवीर को आलोचनाओं के भारी तूफान का सामना करना पड़ा.
क्या कहा रणवीर ने?
रणवीर की पोस्ट एक भावनात्मक टिप्पणी थी जिसमें उन्होंने लिखा, 'मेरे दिल में पाकिस्तानियों के लिए नफरत नहीं है. जब भी हम आपसे मिलते हैं, आप हमें सम्मान और प्यार देते हैं. लेकिन अफसोस की बात है कि आपका देश आपकी सरकार से नहीं, बल्कि आपकी सेना और ISI से चलता है.' उन्होंने आगे कहा कि आम पाकिस्तानी शांति चाहता है, लेकिन कुछ संस्थाएं ही दोनों देशों के बीच तनाव की असली जड़ हैं. रणवीर ने तीन फैक्ट्स के ज़रिए यह भी दावा किया कि पाकिस्तान की सेना और खुफिया एजेंसियां भारत में आतंकवादी गतिविधियों के लिए जिम्मेदार रही हैं, साथ ही उन्होंने मीडिया को भी कटघरे में खड़ा किया और कहा कि दोनों देशों के कुछ न्यूज़ चैनल सिर्फ नफरत भड़काने में लगे हैं.
खुफिया एजेंसी और आतंकवादी संगठन
रणवीर ने लिखा आगे लिखा, 'सच को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता. पिछले कुछ सालों में भारत में पकड़े गए लगभग सभी आतंकवादियों की जड़ें पाकिस्तान से जुड़ी पाई गईं.' उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान की सेना और उसकी खुफिया एजेंसी आईएसआई किस तरह आतंकवादी संगठनों से जुड़ी रही है. आपके सैन्य अधिकारियों की मौजूदगी जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख के भाई हाफिज अब्दुर रऊफ के जनाजे में देखी गई.' रणवीर ने इसके साथ ही उन्होंने एक इमोशनल साइड भी रखा उन्होंने कहा, 'इन सबके बावजूद, मुझे आम पाकिस्तानियों से नफरत नहीं है. जो लोग भारत और पाकिस्तान दोनों में आम लोगों से मिलते हैं, वो समझते हैं कि ज़्यादातर लोग बस शांति चाहते हैं.' उन्होंने यह भी कहा कि दोनों देशों की मीडिया अकसर नफरत फैलाने का काम करती है, जबकि रियलिटी यह है कि सीमा के दोनों ओर मासूम लोग एक शांतिपूर्ण जीवन की तलाश में हैं. हमें उम्मीद है कि एक दिन ऐसा समय आएगा, जब शांति लंबे समय तक कायम रहेगी… इंशाअल्लाह.'
सोशल मीडिया पर मचा हंगामा
रणवीर की यह पोस्ट वायरल होते ही एक्स हैंडल पर उन्हें ट्रोल्स और नाराज़गी भरी प्रतिक्रियाओं का सामना करना पड़ा. कुछ यूज़र्स ने उन्हें 'देशद्रोही' तक कह दिया, जबकि कुछ ने उनकी मंशा पर सवाल उठाए. एक यूजर ने लिखा, 'अगर तुम्हें पाकिस्तान से इतना प्यार है, तो वहीं जाकर बस जाओ.' दूसरे ने तीखा तंज कसते हुए लिखा, 'देश के दर्शकों से पैसा कमाते हो और दिल पाकिस्तान के लिए धड़कता है?.' हालाँकि जहां एक ओर उन्हें तीखी आलोचनाएं झेलनी पड़ीं, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने रणवीर की बातों में वह मानवता देखी जो अक्सर युद्ध के शोर में दब जाती है. उनका मकसद शायद यह बताना था कि आम नागरिक चाहे किसी भी देश का हो, वह शांति चाहता है, न कि खून-खराबा.
विवाद का गहराता एंगल
रणवीर की इस पोस्ट के पीछे एक बड़ा मानवीय संदेश था. यह कि हर पाकिस्तानी आतंकवादी नहीं होता और न ही हर भारतीय नफरत चाहता है. लेकिन सोशल मीडिया की मौजूदा कल्चर में हर शब्द को राजनीतिक चश्मे से देखा जाता है. रणवीर की मंशा चाहे जो भी रही हो, लेकिन उनका मैसेज गलत समय पर सामने आया जब दोनों देशों के बीच ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जैसी सैन्य कार्रवाई और हमले के जख्म ताज़ा थे.