Year Ender 2025 Controversies: किसी पर चाकू से हमला तो किसी की एंड मोमेंट पर टूटी शादी... ये हैं इस साल के बड़े विवाद
दीपिका पादुकोण इस साल सबसे ज्यादा चर्चा में रहीं जब उन्होंने संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'स्पिरिट' और 'कल्कि 2898 AD' के सीक्वल जैसी बड़ी फिल्मों से कथित तौर पर बाहर होने का फैसला किया. वजह बताई गई कि वो नई मां हैं और सिर्फ 8 घंटे की शिफ्ट चाहती हैं, साथ ही क्रिएटिव डिफरेंस भी थे.
Year Ender 2025 Controversies: दोस्तों, साल 2025 बॉलीवुड के लिए फिल्मों से कहीं ज्यादा ऑफ-स्क्रीन ड्रामे और विवादों वाला साल रहा. कई बड़े स्टार्स की जिंदगी में ऐसे घटनाएं हुईं जो सोशल मीडिया से लेकर न्यूज चैनलों तक छाई रही. सेलेब्रिटी की सिक्योरिटी से लेकर काम के घंटों की बहस तक, हर तरफ हंगामा मचा रहा. ये वो मामले हैं जो पूरे साल चर्चा में बने रहे और बॉलीवुड की चमक-दमक के पीछे की हकीकत दिखाते हैं. जिसमें सैफ अली पर चाक़ू से हमला, दीपिका पादुकोण का बड़ी फिल्म से बाहर होना समेत कई बड़ी कंट्रोवर्सी है शामिल है.
सैफ अली खान पर घर में चाकू से हमला
साल की शुरुआत ही धमाकेदार हुई जब जनवरी में सैफ अली खान के बांद्रा वाले घर में चोरी करने आए एक शख्स ने उन पर कई बार चाकू से वार कर दिया. सैफ को गंभीर चोटें आईं, गर्दन और रीढ़ के पास घाव हुए, और उन्हें कई दिनों तक अस्पताल में रहना पड़ा. ये घटना इतनी चौंकाने वाली थी कि पूरे बॉलीवुड में सेलेब्रिटी की सुरक्षा पर बड़ा सवाल उठा. लोग पूछने लगे कि इतने बड़े स्टार्स भी सुरक्षित नहीं हैं तो आम आदमी का क्या?.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
दीपिका पादुकोण का 8 घंटे काम की डिमांड
दीपिका पादुकोण इस साल सबसे ज्यादा चर्चा में रहीं जब उन्होंने संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'स्पिरिट' और 'कल्कि 2898 AD' के सीक्वल जैसी बड़ी फिल्मों से कथित तौर पर बाहर होने का फैसला किया. वजह बताई गई कि वो नई मां हैं और सिर्फ 8 घंटे की शिफ्ट चाहती हैं, साथ ही क्रिएटिव डिफरेंस भी थे. इस पर पूरे इंडस्ट्री में बहस छिड़ गई. कुछ लोग बोले कि मां बनने के बाद काम और जिंदगी का बैलेंस जरूरी है, तो कुछ ने कहा कि बड़े प्रोजेक्ट्स में इतनी छूट नहीं चलती. जेंडर इक्वालिटी, वर्क-लाइफ बैलेंस और महिलाओं के साथ इंडस्ट्री के बर्ताव पर लंबी डिबेट हुई. दीपिका की ये डिमांड कई लोगों के लिए इंस्पिरेशन बनी, लेकिन कुछ ने इसे प्रिविलेज भी कहा.
आर्यन खान पर मानहानि का केस
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने इस साल डायरेक्टर बनकर डेब्यू किया अपनी नेटफ्लिक्स सीरीज 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' (या इसी नाम की) से. लेकिन रिलीज से पहले ही पूर्व NCB ऑफिसर समीर वानखेड़े ने कोर्ट में मानहानि का मुकदमा ठोक दिया. उनका कहना था कि सीरीज में एक कैरेक्टर उन्हें दिखाकर बदनाम किया जा रहा है. ये वही वानखेड़े हैं जो आर्यन के पुराने ड्रग्स केस से जुड़े थे. इस केस ने क्रिएटिव फ्रीडम और रियल लाइफ इवेंट्स पर फिल्म बनाने के अधिकार पर बड़ी बहस शुरू कर दी. लोग पूछने लगे कि क्या कलाकार रियल घटनाओं पर कुछ भी बना सकते हैं या नहीं? ये विवाद कानूनी लड़ाई तक पहुंच गया और साल के अंत तक चर्चा में रहा.
'हेरा फेरी 3' से परेश रावल का बाहर होना
फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे 'हेरा फेरी 3' का, जहां अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल का ओरिजिनल त्रिकोण वापस आने वाला था. लेकिन अचानक खबर आई कि परेश रावल बाहर हो गए हैं. वजह बताई गई अक्षय से अनबन और कॉन्ट्रैक्ट में पैसे के इश्यू. इससे फैंस बहुत निराश हुए और प्रोड्यूसर्स को कथित तौर पर बड़ा फाइनेंशियल लॉस हुआ. यहां तक कि लीगल एक्शन की बातें भी सामने आईं. ये विवाद कॉमेडी फिल्म के फैंस के लिए बड़ा झटका था.
ANI
पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स पर बैन 'सरदारजी 3'
अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद FWICE और गवर्नमेंट ने पाकिस्तानी कलाकारों पर पूरी तरह बैन लगा दिया. इससे फवाद खान की कमबैक फिल्म 'अबिर गुलाल' भारत में बैन हो गई. इसी बीच दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'सरदारजी 3' में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को कास्ट करने पर भारी विरोध हुआ. लोग बोले कि ऐसे समय में पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स के साथ काम करना गलत है. दिलजीत को काफी ट्रोलिंग झेलनी पड़ी. इस विवाद ने भारत-पाक रिलेशंस और बॉलीवुड की पॉलिटिक्स पर फिर से बहस छेड़ दी.
अन्य छोटे-बड़े विवाद जो चर्चा में रहे
बाबिल खान (इरफान खान के बेटे) का एक इमोशनल वीडियो वायरल हुआ जिसमें वो रोते हुए बॉलीवुड को 'रूड और फेक' बता रहे थे. इससे इंडस्ट्री की इनसाइड रियलिटी पर बातें हुईं. क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की शादी कैंसल होने की अफवाहें और फिर कन्फर्मेशन ने सबको चौंकाया. कॉमेडियन समय रैना के शो में कुछ इनसेंसिटिव कमेंट्स पर बैकलैश आया और उन्हें माफी मांगनी पड़ी.





