Begin typing your search...

इस फिल्म से 44 साल बाद फैंस को दिखेगा पड़े पर्दे पर Amitabh Bachchan और Rekha का रोमांस

पिछले 44 साल से अमिताभ बच्चन और रेखा की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली जोड़ी सिल्वर स्क्रीन से दूर है. हालांकि उनके कई फैंस उन्हें दोबारा बड़े पर्दे पर देखा चाहते है. जिसके लिए फिल्मफेयर ने उन फैंस के लिए इस वैलेंटाइन वीक की शुरुआत में उन्हें खास तोहफा दे दिया है. बता दें कि एक बार फिर बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्म 'सिलसिला' रिलीज हो रही है.

इस फिल्म से 44 साल बाद फैंस को दिखेगा पड़े पर्दे पर Amitabh Bachchan और Rekha का रोमांस
X
( Image Source:  IMDB )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 5 Feb 2025 8:19 AM IST

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachcha), जया बच्चन (Jaya Bachchan) और रेखा (Rekha) स्टारर बॉलीवुड की सबसे बड़ी आइकॉनिक फिल्म 'सिलसिला' (Silsila) सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होने के लिए तैयार है. यह फिल्म चार दशक बाद भी दर्शकों को इंटरटेन कर रही है. फिल्मफेयर ने खबर दी है कि फिल्म 7 फरवरी को रिलीज होगी. खैर, अभी तक कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया गया है.

री-रिलीज की अनाउंसमेंट करते हुए फिल्मफेयर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर 'सिलसिला' का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'बॉलीवुड लवर्स के लिए अच्छा खबर है. बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्म सिलसिला 7 फरवरी को री-रिलीज हो रही है.' अब इस अनाउंसमेंट के बाद फैंस की ख़ुशी का ठिकाना नही है.

फैंस का रिएक्शन

यूजर्स ने पोस्ट के कॉमेंट्स सेक्शन में अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया है. खास वो फैंस जिन्होंने कभी भी थिएटर में अमिताभ और रेखा रोमांस नहीं देखा. एक फैन ने लिखा, 'इससे ज्यादा गुड न्यूज नहीं हो सकती है.' दूसरे ने लिखा, 'आइए देखें कि न्यू जनरेशन इस बेहद क्लासिक फिल्म पर क्या रिएक्शन देगी.' एक अन्य ने लिखा, 'कुछ भी कहो जोड़ी तो रेखा के साथ ही अच्छी लगती है.'

मशहूर थे रेखा-अमिताभ के चर्चे

साल 1981 में आई यश चोपड़ा की इस फिल्म 'सिलसिला' उस दौरान आई जब हर तरफ अमिताभ और रेखा के अफेयर के चर्चे थे. जिससे जया और अमिताभ की शादी में एक बड़ा तूफान आया. हालांकि इस फिल्म के क्लाइमैक्स को अमिताभ और रेखा अफेयर का अंत कहा जाता है. जिसके बाद ये जोड़ी फिर कभी बड़े पर्दे पर नजर नहीं आई.

कास्टिंग से जुड़ा दिलचस्प किस्सा

हालांकि इस फिल्म का दिलचस्प किस्सा यह भी है कि फिल्म में अमिताभ के साथ पहले स्मिता पाटिल और परवीन बॉबी नजर आने वाली थी. इस बात का खुलासा खुद अमिताभ के को-एक्टर रह चुके रंजीत ने किया था. एएनआई के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि फिल्म सिलसिला में रेखा की भूमिका पहले परवीन बॉबी को मिली थी लेकिन एक विवाद के कारण उन्हें रिप्लेस कर दिया और आगी की कहानी जया बच्चन और रेखा के साथ आगे बढ़ी.

Amitabh Bachchanbollywoodbollywood movies
अगला लेख