आखिर फिल्मों से ज्यादा अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में क्यों रहते हैं Abhishek Bachchan?
अभिषेक बच्चन ने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम किया है. एक्टर ने अपने डेब्यू से ही सभी का दिल जीत लिया था. फिल्मों में काम करने के साथ मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय के साथ शादी फिर अब तलाक की खबरों से वह खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं.

भले ही अभिषेक बच्चन बॉलीवुड के सुपस्टार अमिताभ बच्चन के बेटे हो, लेकिन फिल्मों की दुनिया में उनका सफर आसान नहीं था. यह कहना गलत नहीं होगा कि अभिषेक बच्चन के मामले में नेपोटिज्म काम नहीं आया है. फिल्मी दुनिया में कदम रखने के लिए अभिषेक को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी.
डायरेक्टर उन्हें फिल्म में काम देने से मना कर देते थे. इसके बाद एक दिन अमिताभ उन्हें अवॉर्ड फंक्शन में लेकर गए. इस फंक्शन के लिए अभिषेक ने शेरवानी पहनी थी. इस दौरान जेपी दत्ता की नजर उन पर पड़ी और फिर कुछ सालों बाद रिफ्यूजी से अभिषेक ने बॉलीवुड में डेब्यू किया.
निमरत कौर को कर रहे डेट?
फिल्म दसवीं के प्रमोशन के दौरान निमरत ने अभिषेक और ऐश्वर्या राय की शादी पर कमेंट किया था. अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हुआ कुछ यूं था कि इस प्रमोशन के दौरान अभिषेक बच्चन की शादी के बारे में बात हो रही थी. इस पर अभिषेक कहते हैं कि उनकी शादी को 15 साल पूरे हो गए हैं. इसके बाद अभिषेक और एंकर 'टचवुड' कहते हैं. इसके बाद निमरत कुछ ऐसा कहती हैं, जिसे सुन सभी दंग रह जाते हैं. एक्ट्रेस कहती हैं कि शादियां लंबे समय तक नहीं चलतीं और हंसते हुए टाल देती हैं. इस पर अभिषेक बच्चन उन्हें थैंक्यू कहते हैं और दोनों हंसने लगते हैं.
ऐश्वर्या के साथ तलाक की खबरें
अभिषेक और ऐश्वर्या के बीच तलाक की खबरें पिछले 2 साल से मीडिया में है. कहा जा रहा है कि वह निमरत कौर को डेट कर रहे हैं. दोनों ने फिल्म दसवीं में एक-साथ काम किया था. इसके बाद से ही दोनों की डेटिंग की खबरें सोशल मीडिया पर फैलने लगीं.
280 करोड़ के मालिक
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो अभिषेक बच्चन 280 करोड़ रूपये के मालिक हैं. फिल्मों के अलावा, वह रियल एस्टेट, बिजनेस और स्पोर्ट्स टीम की ओनरशिप से पैसा कमाते हैं. अभिषेक बच्चन के पास मुंबई में अपार्टमेंट से लेकर दुबई में विला तक हैं. इसके अलावा, एक्टर के पास कई लग्जरी गाड़ियां भी हैं, जिसमें सबसे कम एक्सपेंसिव कार की कीमत 1.33 करोड़ है.