जब उदित नारायण ने अर्चना पूरन सिंह को कहा था मोटी, तो कुमार सानू ने कर दिया आसाराम बापू से कंपेयर
उदित नारायण एक बेहतरीन सिंगर है. हाल ही में हुए वारयल वीडियो के चलते वह दोबारा से सुर्खियों में आ गए हैं. इस बार गाने के लिए नहीं बल्कि मामला कुछ और ही है. दरअसल अपने कॉन्सर्ट के दौरान उन्होंने अपनी फीमेल फैन के लिप पर किस किया था, जिसके बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

इस बात में दोहरी राय नहीं है कि उदित नारायण एक उम्दा सिंगर हैं. उन्होंने बॉलीवुड को कई बेहतरीन गाने दिए हैं, जो आज भी लोगों को याद हैं. हाल ही में उदित नारायण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह लाइव कॉन्सर्ट के दौरान अपनी फैन को लिप पर किस कर देते हैं.
इस क्लिप में उदित टिप टिप बरसा पानी परफॉर्म करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस विवाद के बाद सिंगर का द कपिल शर्मा शो से एक क्लिप भी वायरल हो गया, जिसमें उदित अर्चना पूरन सिंह के बारे में भद्दा कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं.
अर्चना पूरन सिंह को कहा मोटी
शो में उदित नारायण के अलावा, कुमार सानू और अनुराधा पौडवाल थे. इस दौरान वह अर्चना पूरन सिंह को मोटी कहते हैं. साथ ही, यह भी कहते हैं कि वह उन्हें एडमायर करते हैं, लेकिन अब उनकी अपीरियंस के चलते कंडीशन मुश्किल लग रही है. इसके बाद वह मजाक में कहते हैं कि यही वजह है कि कुमार सानू उनसे प्यार करते हैं.
आसाराम बापू से किया कंपेयर
इस शो के दौरान उन्होंने अलका याग्निक के बारे में भी बहुत कुछ कहा. एक पॉइंट ऐसा आ गया था, जब कुमार सानू ने उदित नारायण को आसाराम बापू से कंपेयर किया. दरअसल उदित नारायण कहते हैं कि कैसे सानू उनकी हरकतों की नकल करते हैं. इतना ही नहीं, वह उनका ड्राइवर भी चाहते हैं. उदित ने इस चिढ़ाने का जवाब देते हुए कहा कि 'साला मेरी बीवी पर इसकी नज़र न चली जाए.' इस पर कुमार सानू ने तुरंत जवाब देते हुए कहते हैं कि 'बहुत बड़ी सोच है. आसाराम बापू की भी यही सोच है.'
यूजर्स ने लगाई फटकार
वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आया और उन्होंने उदित नारायण को उनकी "बेहूदा" टिप्पणियों के लिए आड़े हाथों लिया. जहां एक यूजर ने लिखा 'उदित जी, ये बातें आपको शोभा नहीं देतीं हैं.' वहीं, एक दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि 'और फिर उनमें खुद को सभ्य आदमी कहने की हिम्मत है.'