Begin typing your search...

'Rangeela' गर्ल बनकर किया इंडस्ट्री पर राज, इस डायरेक्टर ने चौपट किया था Urmila Matondkar का करियर

बता दें कि उर्मिला ने तीन साल की उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था, पर उन्हें 1983 की हिट फिल्म 'मासूम' में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम कर के खूब पहचान मिली. हालांकि यह तो रही उनके सफल करियर की बात लेकिन क्या उनके फैंस जानते है कि कभी उर्मिला और फिल्म डायरेक्टर-प्रोड्यूसर राम गोपाल वर्मा के साथ उनका रिश्ता कितना हॉट टॉपिक था.

Rangeela गर्ल बनकर किया इंडस्ट्री पर राज, इस डायरेक्टर ने चौपट किया था Urmila Matondkar का करियर
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 4 Feb 2025 10:35 AM IST

बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) ने 60 से अधिक फिल्मों में काम किया है. जिसमें 'सत्या', 'रंगीला', 'भूत', 'कौन' और 'एक हसीना थी' जैसी फिल्में शामिल है. उर्मिला ने हिंदी फिल्मों के अलावा तेलुगु, तमिल, मलयालम और मराठी फिल्मों में भी काम किया है. लेकिन उन्हें अपने करियर में सफलता राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'रंगीला' से मिली. उनकी यह फिल्म 8 सितंबर 1995 में रिलीज हुई थी.

बता दें कि उर्मिला ने तीन साल की उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था, पर उन्हें 1983 की हिट फिल्म 'मासूम' में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम कर के खूब पहचान मिली. हालांकि यह तो रही उनके सफल करियर की बात लेकिन क्या उनके फैंस जानते है कि कभी उर्मिला और फिल्म डायरेक्टर-प्रोड्यूसर राम गोपाल वर्मा के साथ उनका रिश्ता कितना हॉट टॉपिक था. कहा तो यह भी जाता है कि राम गोपाल वर्मा के साथ उनके रिश्ते ने उनके करियर को नुकसान पहुंचाया जिसके बाद एक ऐसा समय आया कि एक्ट्रेस को काम मिलना ही बंद हो गया.

रंगीला गर्ल को दिल बैठे थे रामु

बता दें कि जब उर्मिला, राम गोपाल की 'रंगीला' में काम कर रही थी, तभी राम उनपर अपना दिल हार बैठे थे. यहां तक अपनी हर फिल्म में राम सिर्फ उर्मिला को कास्ट करते और धीरे-धीरे एक्ट्रेस भी अन्य डायरेक्टर्स के साथ काम छोड़कर उनके साथ फ़िल्में करने लगी. यह बात इंडस्ट्री के अन्य डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स को इतनी अखर गई कि उन्होंने उर्मिला को फ़िल्में ऑफर करना ही बंद कर दिया. जिसकी वजह से उर्मिला को अपने करियर में भारी नुकसान उठाना पड़ा. यहां तक कि उर्मिला पर राम की दीवानगी इस कदर चढ़ गई थी कि डायरेक्टर ने अपने मुंबई ऑफिस का नाम ही उर्मिला रख लिया था. हालांकि जब एक्ट्रेस को पता चला की राम उनके प्यार में पड़ चुके है तब उर्मिला ने राम से दूरी बनानी शुरू कर दी. उर्मिला ने राम गोपाल वर्मा के साथ कुल 13 फिल्मों में काम किया. उन्होंने 'एंथम', 'द्रोही', 'गयाम', 'अंगनागा ओका राजू' (सभी तेलुगु), 'रंगीला', 'रन', 'सत्या', 'कौन', 'मस्त', 'जंगल', 'कंपनी', 'भूत' और 'आग' जैसी फिल्मों में काम किया.

9 साल छोटे बिजनेसमैन से की शादी

उर्मिला ने कांग्रेस में शामिल होकर राजनीति में कदम रखा. बाद में वह शिव सेना की सदस्य बन गईं. उर्मिला ने कश्मीरी बिजनेसमैन मोहसिन अख्तर से शादी की, जो उनसे 9 साल छोटे हैं. उन्होंने साल 2016 में मोहसिन से शादी रचाई थी. हालांकि शादी के आठ साल बाद इस कपल ने अलग होने का फैसला किया। साल 2024 में कथित तौर से दोनों के तलाक लेने की खबर सामने आई थी. लेकिन अभी तक अपने तलाक को लेकर एक्ट्रेस और उनके पति ने कोई बयान जारी नहीं किया है.

एक्ट्रेस की नेट वर्थ

2019 के हलफनामे के मुताबिक, उर्मिला के पास मुंबई में कई संपत्तियां हैं, जिनमें बांद्रा में फ्लैट भी शामिल है। उस वक्त इनकी कुल मार्केट वैल्यू करीब 23.5 करोड़ रुपये थी. उनके पति के पास 30 लाख रुपये की संपत्ति थी. 'रंगीला' एक्ट्रेस के पास एक मर्सिडीज और एक I20 समेत तीन कारें हैं, जिनकी कुल कीमत 73 लाख से अधिक है. उनके पति के पास एक टाटा स्टॉर्म और एक रॉयल एनफील्ड है, जिनकी कीमत 17 लाख है. उर्मिला के पास करीब 50 लाख रुपये के गोल्ड और डायमंड ज्वेलरी भी हैं. कुल मिलकर एक्ट्रेस के पास 60 करोड़ की नेटवर्थ है.

bollywoodbollywood movies
अगला लेख