'Nadaaniyan' First Song Out Ishq Mein : एक दूसरे के प्यार में डूबे Khushi Kapoor और Ibrahim Ali Khan
सॉन्ग में इब्राहिम और खुशी की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. इस सॉन्ग को सचिन-जिगर ने कंपोज्ड किया है, जिसमें सचेत टंडन, असीस कौर और सचिन-जिगर ने आवाज दी है और अमिताभ भट्टाचार्य ने इसके लिरिक्स लिखे हैं

इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) और ख़ुशी कपूर जल्द ही नेटफ्लिक्स की अपकमिंग फिल्म 'नादानियां' नजर आएंगे और अब फिल्म का पहला गाना 'इश्क में' रिलीज कर दिया गया है. फिल्म के म्यूजिक लेबल सोनी म्यूजिक इंडिया ने सॉन्ग सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'हम फंसने वाले हैं, इनके इश्क में! न्यू जनरेशन के लिए इस लव स्टोरी में इब्राहिम अली खान और ख़ुशी कपूर का इंट्रो. 'नादानियां' जल्द ही आ रही है, केवल नेटफ्लिक्स पर. #इश्कमें गाना अभी रिलीज हुआ है.'
सॉन्ग में इब्राहिम और खुशी की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. इस सॉन्ग को सचिन-जिगर ने कंपोज्ड किया है, जिसमें सचेत टंडन, असीस कौर और सचिन-जिगर ने आवाज दी है और अमिताभ भट्टाचार्य ने इसके लिरिक्स लिखे हैं. यह फिल्म इब्राहिम की बॉलीवुड में पहली फिल्म होगी। 'दिल्ली क्राइम' और 'राणा नायडू' के नए सीज़न के बीच, उनके पिता सैफ अली खान की फिल्म 'ज्वेल थीफ़' भी नेटफ्लिक्स द्वारा इस साल रिलीज़ होने वाली है.
फैंस को याद आएं सैफ
फैंस को दोनों की केमिस्ट्री खूब पसंद आ रही है. एक फैन ने कॉमेंट्स सेक्शन लिखा, 'जिस तरह से इब्राहिम पीक रॉमकॉम सैफू दे रहे हैं.' दूसरे ने लिखा, 'वाह, इस नई जोड़ी के लिए एक्साइटेड हूं.' कुछ फैंस ने गाने को 'पीक रोमकॉम' भी कहा और अन्य ने कहा, 'वाह, यह ऐसा है जैसे मैं सैफ अली खान को उनकी युवावस्था से दोबारा देख रहा हूं.'
फर्स्ट पोस्टर
हाल ही में 'नादानियां' का पोस्टर रिलीज हुआ था फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ है. दोनों ने एक जॉइंट पोस्ट में 'नादानियां' का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'हर लव स्टोरी में थोड़ी सी नादानी होती है. हार्ड लॉन्चिंग इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर को लीड रोल के रूप में 'नादानियां' में देखें, जल्द ही आ रहा है, केवल नेटफ्लिक्स पर.' धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म 'नादानियां' ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इस फिल्म करण जौहर ने प्रोड्यूस्ड किया है. वहीं इसकी डायरेक्टर शौना गौतम है.