Women's Day 2025 : Sushmita Sen से लेकर Shweta Tiwari तक ये हैं बॉलीवुड की सिंगल सुपर मॉम
इस बार वूमेंस डे की थीम यहीं कहती है कि भारतीय महिलाएं राइट्स, इक्वलिटी और एम्पावरमेंट की हक़दार हैं. लेकिन वहीं हमारे बॉलीवुड में कुछ ऐसी सिंगल मदर्स स्टार्स है जो आम जीवन जीने वाली महिलाओं को न सिर्फ जोश से भरती हैं.

वूमेंस डे 2025, जैसे हर साल, 8 मार्च 2025 को मनाया जाता है, यह दिन महिला अधिकारों, समानता, और उनके योगदान को सम्मानित करने के लिए समर्पित है. इस दिन का जश्न मनाना का उद्देश्य समाज में महिलाओं की स्थिति को सुधारना, उनके प्रति भेदभाव को खत्म करना और महिलाओं के अधिकारों को बढ़ावा देना है.
इस बार वूमेंस डे की थीम यहीं कहती है कि भारतीय महिलाएं राइट्स, इक्वलिटी और एम्पावरमेंट की हक़दार हैं. लेकिन वहीं हमारे बॉलीवुड में कुछ ऐसी सिंगल मदर्स स्टार्स है जो आम जीवन जीने वाली महिलाओं को न सिर्फ जोश से भरती हैं बल्कि वह खुलेतौर पर सिखाती है कि अपनी शर्तों पर जीने के लिए उन्हें पुरुषों की जरूरत नहीं। आइए नजर डाले बॉलीवुड इंडस्ट्री की कुछ सिंगल सुपर मॉम पर.
नीना गुप्ता
1989 में बिना शादी के अपने बच्चे मसाबा गुप्ता को जन्म देने वाली नीना उस दौर पर एक ऐसी हिम्मत दिखाई जो शायद उस समय एक महिला के लिए बिन ब्याही मां बनने का ख्याल भी नहीं आ सकता था. लेकिन जमाने की परवाह किए बिना नीना ने सिर्फ अपने दिल की सुनी और अपनी बेटी मसाबा को जन्म दिया। मसाबा वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स की बेटी हैं. हालांकि साल 2008 में नीना ने विवेक मेहरा से शादी कर ली थी.
सुष्मिता सेन
1994 में मिस यूनिवर्स का ताज पहनने और 1996 में फिल्म दस्तक से अपना फिल्मी करियर शरू करने वाली सुष्मिता 49 साल की उम्र में अभी तक सिंगल हैं. वह अपनी गोद ली हुई दो बेटियों की परवरिश कर रही हैं. रेने सेन को उन्होंने साल 2000 इसके बाद सुष्मिता ने 2010 में अलीसा नाम की एक और बेटी को गोद लिया। बता दें कि जब सुष्मिता ने रेने को गोद लिए तब खुद महज 24 साल की थी.
एकता कपूर
पॉपुलर बॉलीवुड और टेलीविजन प्रोड्यूसर एकता कपूर ने सरोगेसी के जरिए से बच्चा पैदा करके समाज में एक न्यू स्टैंडर्ड स्टैब्लिश करने में कामयाब रही है. उन्होंने शादी नहीं की, लेकिन मां बनने की उनकी इच्छा तब पूरी हुई जब उन्होंने 2019 में एक बेटे का स्वागत किया, जिसका नाम रवि कपूर है.
करिश्मा कपूर
बॉलीवुड स्टार करिश्मा कपूर उन सिंगल मदर्स में जिन्होंने 13 साल अपनी बिजनेसमैन संजय कपूर के साथ अपनी सबसे ख़राब शादी का सामना किया और साल 2016 में इस शादी को खत्म कर दिया. इस कपल 2005 बेटी समायरा और 2010 में बेटे कियान का स्वागत कियाकरिश्मा के तलाक के बाद, वह एक प्राउड सिंगल पेरेंट रही हैं.
संक्षी तंवर
बॉलीवुड और टेलीविज़न एक्ट्रेस एक गोद ली हुई बच्ची की सिंगल मदर हैं. उन्होंने 2018 में 9 महीने की बच्ची को गोद लिया था. 52 वर्षीय साक्षी तंवर ने कभी शादी नहीं की. साक्षी ने 'दंगल', 'शर्माजी की बेटी' और 'मोहल्ला अस्सी' जैसी फिल्मों में काम किया है. उन्हें उनकी टीवी जर्नी के दौरान देवी और 'कहानी घर-घर' जैसे शो में देखा गया.
श्वेता तिवारी
दो असफल शादियों के बाद श्वेता तिवारी एक सिंगल मदर हैं. उन्होंने अक्सर हमेशा महिलाओं को स्ट्रांग और फ्रीडम के साथ जीने के लिए इंस्पायर्ड किया है. वह अपने बच्चों पलक तिवारी और रेयांश कोहली की सिंगल मदर होने के बारे में हमेशा से खुलकर बात करती नजर आई हैं.
अमृता सिंह
सैफ अली खान के साथ अपनी 13 साल की शादी खत्म करने के बाद पिछले 21 साल से अमृता सिंह एक सिंगल मदर हैं. सारा अली खान और इब्राहिम अली अपनी मां के साथ रहते हैं. लेकिन वह अपने अब्बा से अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं.