'मूर्खों की परवाह मत करो...' रोजा न रखने पर Mohammed Shami के बचाव में आए गीतकार Javed Akhtar
हाल ही में रोजा न रखने पर मोम्महद शमी एक धार्मिक मौलाना द्वारा ट्रोल हुए थे जिन्होंने अपने बयान में कहा था कि वह जानबूझकर रोजा नहीं रखा. अब शमी के बचाव में जावेद अख्तर आए है जिन्होंने मौलाना को मुर्ख बताया और ऐसी विवादित बयानों से बचने की सलाह दी.

मोहम्मद शमी को लेकर हाल ही में उस वक्त विवाद छिड़ा जब उन्हें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेल के दौरान एनर्जी ड्रिंक पीते हुए देखा गया. जिसके बाद उन्हें धार्मिक नेता मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने आलोचना करते हुए कहा था कि रमजान में रोजा रखना फर्ज है. जानबूझकर रोजा न रखना सबसे बड़ा गुनाह है, इस फर्ज को अदा न करने जवाब शमी खुदा को देगा. अब दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर ने शमी का पक्ष लेते हुए मौलाना को कट्टर मुर्ख बताया.
अपने एक्स हैंडल पर जावेद ने लिखा, 'शमी साहब, उन प्रतिक्रियावादी कट्टर मूर्खों की परवाह मत करो जिन्हें दुबई के क्रिकेट मैदान में दोपहर में आपके पीने के पानी से कोई परेशानी है. यह उनका कोई काम नहीं है, आप महान भारतीय टीम में से एक हैं जो हम सभी को प्राउड फील करवा रही है. आपको और हमारी पूरी टीम को मेरी शुभकामनाएं.'
ये भी पढ़ें :ब्राइडमेड बनकर Katrina Kaif ने लूटी लाइमलाइट, बेस्ट फ्रेंड पर लुटाया प्यार
फैंस का रिएक्शन
जावेद का यह अंदाज शमी के फैंस को पसंद आ गया है. एक यूजर ने जावेद के सपोर्ट में कहा, 'काश सभी धर्मों में आपके जैसे और लोग होते उम्मीद है आपका स्वास्थ्य ठीक है.' दूसरे ने लिखा, 'आइए हम अपने खिलाड़ियों का सपोर्ट करने और उनकी कड़ी मेहनत का जश्न मनाने पर ध्यान केंद्रित करें. शमी और पूरी टीम को और ताकत मिले.'
शमी के बचाव में बहन
जावेद अख्तर के अलावा शमी की कजिन डॉ. मुमताज भी क्रिकेटर के सपोर्ट में सामने आईं और कहा कि कई पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने भी खेलते समय रोजा न रखने का फैसला किया है. उन्होंने कहा, 'वह देश का रिप्रेजेंट कर रहे हैं. यह शर्मनाक है कि उनके बारे में इस तरह के बयान दिए जा रहे हैं. हम शमी को सलाह देंगे कि वह इस तरह के बयानों पर ध्यान न दे. महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) के प्रमुख रोहित पवार ने भी चल रहे विवाद के बीच शमी का बचाव किया.