उसे इग्नोर किया गया! Dhurandhar में Akshaye Khanna की तारीफों के बीच Ranveer Singh की एक्टिंग पर छिड़ी बहस
फिल्म धुरंधर रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस और सोशल मीडिया दोनों पर छाई हुई है. अक्षय खन्ना के रहमान डकैत किरदार की जमकर तारीफ हो रही है, लेकिन एक्टर नवीन कौशिक का मानना है कि रणवीर सिंह की दमदार एक्टिंग को नजरअंदाज किया गया. सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में नवीन ने कहा कि रणवीर का शांत, कंट्रोलिंग और जासूस वाला किरदार बेहद मुश्किल था, फिर भी उसे उतनी सराहना नहीं मिली.
फिल्म 'धुरंधर' (Dhurandhar) इन दिनों हर जगह चर्चा का विषय बनी हुई है. हर तरफ इसकी तारीफें हो रही हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर एक नई बहस भी शुरू हो गई है. फिल्म में अक्षय खन्ना ने रहमान डकैत का किरदार निभाया है, और उनकी एक्टिंग की लोग खूब सराहना कर रहे हैं. उनकी भूमिका अभी भी लोगों की जुबान पर है. वहीं, फिल्म में 'डोंगा' का रोल करने वाले एक्टर नवीन कौशिक का कहना है कि तारीफें सभी कलाकारों को बराबर नहीं मिल रही हैं. उनके अनुसार, लीड रोल निभाने वाले रणवीर सिंह को उनके शानदार एक्टिंग के लिए और ज्यादा तारीफ मिलनी चाहिए थी.
फिल्म 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. रिलीज के बाद से ही थिएटरों में हाउसफुल बोर्ड लगे हुए हैं और बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म इतिहास रच रही है. भारत में यह 800 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है, जबकि दुनिया भर में इसका कलेक्शन 1200 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है. इससे यह अब तक की सबसे सफल हिंदी फिल्मों में से एक बन गई है. लेकिन कमाई के इन बड़े आंकड़ों से अलग, नवीन कौशिक का मानना है कि एक्टिंग की चर्चा में सभी को बराबर का हक मिलना चाहिए और इस पर दोबारा सोचने की जरूरत है.
रणवीर पर ध्यान क्यों नहीं दिया
हाल ही में नवीन कौशिक ने सिद्धार्थ कन्नन के यूट्यूब चैनल पर एक इंटरव्यू दिया. इसमें उन्होंने रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना के साथ काम करने के अपने अनुभव शेयर किए. बातचीत में नवीन ने माना कि अक्षय खन्ना की भूमिका की बहुत सराहना हो रही है और यह बिल्कुल सही भी है लेकिन रणवीर सिंह के जासूस वाले किरदार पर उतना ध्यान नहीं दिया जा रहा, जितना दिया जाना चाहिए.
ये अन्याय हुआ है
नवीन ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह थोड़ा अन्याय जैसा है. अक्षय सर ने बेशक एक ऐसा किरदार निभाया है जो सालों-साल लोगों को याद रहेगा. लेकिन रणवीर ने जो किया है, वह भी कमाल का है. उनकी actingकी बारीकियां, आवाज में उतार-चढ़ाव, और असल जिंदगी में इतने एनर्जेटिक पर्सन होने के बावजूद इतना सेल्फ-कंट्रोलिंग और बिल्कुल उल्टा किरदार निभाना यह बहुत मुश्किल काम है.'
रणवीर को नजरअंदाज कर गए
नवीन ने आगे बताया कि रणवीर की एक्टिंग उन्हें इसलिए खास लगा क्योंकि इसमें कोई दिखावा नहीं था, बल्कि पूरा कंट्रोलिंग था. उन्होंने फिल्म के एक खास सीन का जिक्र किया, जो शायद कई दर्शकों की नजर से छूट गया हो. फिल्म के मशहूर गाने FA9LA में रणवीर सिंह को छोड़कर बाकी सभी लोग नाच रहे होते हैं. ऐसे मौके पर खुद को रोककर रखना, एनर्जी को दबाकर रखना बहुत मुश्किल होता है. लेकिन रणवीर ने ऐसा किया. अक्षय सर का किरदार इतना दमदार है कि लोगों का ध्यान उसी पर चला जाता है.
रणवीर दूसरा सबसे बड़ा रोल
रणवीर का किरदार जानबूझकर शांत और कंट्रोलिंग रखा गया है. वह ध्यान खींचने की कोशिश नहीं करते. फिल्म में सबसे अहम किरदार अक्षय सर का है, उसके बाद दूसरा बड़ा रोल है, और फिर रणवीर का.अगर रणवीर में थोड़ा भी अहंकार होता, तो वे आसानी से सारा ध्यान अपनी तरफ खींच सकते थे. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. एक असुरक्षित कलाकार ही ऐसा करता रणवीर अपने किरदार के साथ पूरी तरह ईमानदार रहे और दूसरों को चमकने का पूरा मौका दिया.'
फिल्म 'धुरंधर' के बारे में थोड़ी ज्यादा जानकारी
यह फिल्म आदित्य धर के निर्देशन में बनी है और दो हिस्सों वाली सीरीज की पहली फिल्म है. रणवीर सिंह इसमें हमजा नाम के एक भारतीय जासूस का किरदार निभा रहे हैं. वह एक सीक्रेट मिशन पर पाकिस्तान के ल्यारी इलाके में घुसपैठ करता है, जहां अपराध और राजनीति का गहरा गठजोड़ है. कहानी में काल्पनिक घटनाओं के साथ-साथ असल जिंदगी की कुछ बड़ी घटनाएं भी शामिल की गई हैं, जैसे 1999 का आईसी-814 विमान अपहरण, 2001 का भारतीय संसद पर हमला और 2008 का मुंबई आतंकी हमला. फिल्म में रणवीर और अक्षय खन्ना के अलावा सारा अर्जुन, अर्जुन रामपाल, आर. माधवन, संजय दत्त और राकेश बेदी जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं. नवीन कौशिक ने डोंगा का रोल किया है, जो रहमान डकैत के ग्रुप का हिस्सा है. बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है और इसका दूसरा भाग इसी साल मार्च में आने वाला है.





