Priya Runchal से शादी को हुए 11 साल पर बच्चे क्यों नहीं चाहते John Abraham? एक्टर ने बताई वजह
जहां जॉन एक पब्लिक फिगर हैं, वहीं उनकी पत्नी प्रिया रुंचाल हमेशा से सादगी और प्राइवेट लाइफ में यकीन रखने वाली महिला रही हैं. वो प्रोफेशनली बैंकिंग और फाइनेंस सेक्टर से जुड़ी हैं और फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहकर अपनी एक अलग पहचान बनाए रखती हैं.

बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम अपनी फिटनेस, एक्शन फिल्मों और गंभीर स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. लेकिन जितना शांत और मजबूत उनका बाहरी व्यक्तित्व है, उतनी ही सादगी और प्राइवेसी उनकी पर्सनल लाइफ में भी है. जॉन और उनकी पत्नी प्रिया रुंचाल पिछले 11 सालों से शादीशुदा हैं, और इस जोड़े ने हमेशा अपनी निजी ज़िंदगी को मीडिया से दूर रखा है.
जहां आमतौर पर सेलिब्रिटीज़ अपने रिश्तों और बच्चों को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा करते हैं, वहीं जॉन और प्रिया हमेशा लाइमलाइट से दूर, शांति और समझदारी से अपना जीवन जीते आए हैं. जॉन अब्राहम और प्रिया रुंचाल की शादी को एक दशक से ज़्यादा हो चुका है, लेकिन अब तक उन्होंने बच्चे को जन्म देने की कोई पहल नहीं की है. इस पर लोगों के मन में कई सवाल उठते हैं, लेकिन खुद जॉन ने इस बारे में एक इंटरव्यू में खुलकर अपनी राय रखी.
बच्चे नहीं चाहते हैं एक्टर
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक पुराने इंटरव्यू में जॉन ने बताया, 'अभी मेरा पूरा ध्यान अपने काम और ज़िम्मेदारियों पर है. मैं बस अपने वर्क प्लेस और अपनी जिंदगी की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाना चाहता हूं.' जॉन का शेड्यूल वाकई में काफी बिजी है. वे न सिर्फ एक एक्टर हैं, बल्कि उनका खुद का प्रोडक्शन हाउस भी है. साथ ही वे फुटबॉल टीम 'नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी' के मालिक भी हैं. इन सब चीजों के बीच, जॉन का कहना है कि फिलहाल उनके पास अपने जीवन के इस पहलू बच्चों और पेरेंटिंग पर ध्यान देने का समय नहीं है. वे आगे कहते हैं, 'मेरी लाइफ में अभी बहुत सी चीज़ें हैं जो मेरा पूरा समय और एनर्जी मांगती हैं. एक बार जब ये सब स्टेबल हो जाएगा, तब हम आगे के बारे में सोच सकते हैं.'
बच्चे तभी जब आप उनके लिए समय दे सकें
जॉन अब्राहम ने एक बार तारा शर्मा के पेरेंटिंग शो में भी बच्चों को लेकर अपनी सोच शेयर की थी. उन्होंने बेहद संवेदनशील तरीके से कहा था, 'आप बहुत ज़्यादा प्लानिंग नहीं कर सकते, लेकिन बच्चे तभी पैदा करें जब आप उन्हें समय और प्यार देने के लिए तैयार हों. अगर आप सिर्फ इसलिए बच्चे पैदा कर रहे हैं क्योंकि सब कर रहे हैं, तो वह सही वजह नहीं है. जब आप खुद उस भूमिका को निभाने का आनंद लेना चाहें, तभी माता-पिता बनना चाहिए।'
खुद को नहीं मानते आइडल पति
जहां जॉन एक पब्लिक फिगर हैं, वहीं उनकी पत्नी प्रिया रुंचाल हमेशा से सादगी और प्राइवेट लाइफ में यकीन रखने वाली महिला रही हैं. वो प्रोफेशनली बैंकिंग और फाइनेंस सेक्टर से जुड़ी हैं और फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहकर अपनी एक अलग पहचान बनाए रखती हैं. जॉन ने एक इंटरव्यू में प्रिया की तारीफ करते हुए कहा था, 'मैं जानता हूं कि मैं एक आइडल पार्टनर नहीं हूं. लेकिन प्रिया मेरी लाइफ में बहुत मैच्योरिटी, समझ और स्टैबिलिटी लेकर आई हैं. वह बहुत अच्छी इंसान हैं, इस इंडस्ट्री में ऐसे लोग बहुत कम मिलते हैं जो पीछे हटकर कहें कि मुझे लाइमलाइट की ज़रूरत नहीं है.'
शादी भी की थी बेहद सादगी से
जॉन और प्रिया ने 2013 में अमेरिका में एक छोटे और निजी समारोह में शादी की थी. उन्होंने मीडिया या फैन्स को इस बारे में कोई बड़ी अनाउंसमेंट नहीं की, बस एक सादा ऑनलाइन पोस्ट से अपनी शादी की खबर शेयर की थी. हालांकि इससे पहले वह अपनी को-एक्ट्रेस बिपाशा बसु के साथ लंबे समय तक रिलेशनशिप में थे. वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो, जॉन हाल ही में फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ में नज़र आए थे, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही और जॉन की एक्टिंग को भी खूब सराहा गया.