इतिहास रचेगी Ranbir Kapoor की Ramayana! 4000 करोड़ के बजट में बन रही भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म
रामायण का निर्देशन कर रहे हैं 'दंगल' और 'छिछोरे' जैसी हिट फिल्मों के निर्देशक नितेश तिवारी. फिल्म को आईमैक्स कैमरों पर शूट किया जा रहा है ताकि यह सिनेमाघरों में एक बेहतरीन अनुभव दे सके.

भारतीय सिनेमा की एक ऐतिहासिक फिल्म बनने जा रही है रामायण. यह फिल्म ना सिर्फ अपने ग्रैंड पैमाने के लिए चर्चा में है, बल्कि इसके पीछे की सोच और जुनून भी लोगों को हैरान कर रही है। रणबीर कपूर, यश, अमिताभ बच्चन, साई पल्लवी और सनी देओल जैसे बड़े सितारों से सजी यह फिल्म दो भागों में बनाई जा रही है.
इसका कुल बजट करीब 4,000 करोड़ रुपये (लगभग 50 करोड़ डॉलर) बताया जा रहा है, जिससे यह भारत की अब तक की सबसे महंगी फिल्म बन गई है. इस मेगा प्रोजेक्ट को बनाने की जिम्मेदारी ली है नमित मल्होत्रा ने, जो हॉलीवुड में भी अपना नाम कमा चुके हैं. उन्होंने ना सिर्फ 'प्राइम फोकस' जैसी कंपनी बनाई, बल्कि 'इंसेप्शन', 'इंटरस्टेलर' और 'ड्यून' जैसी हॉलीवुड की विजुअल इफेक्ट्स से भरपूर फिल्मों में भी योगदान दिया.
जुरासिक पार्क से शुरू हुआ ड्रीम
नमित मल्होत्रा ने एक पॉडकास्ट बातचीत में बताया कि जब उन्होंने पहली बार 'जुरासिक पार्क' देखी, तब उन्होंने ठान लिया कि वो भी एक ऐसी ही भव्य और काल्पनिक दुनिया बनाएंगे जो दर्शकों को चौंका दे. लेकिन वह सिर्फ तकनीक के पीछे नहीं भागे, उन्होंने एक ऐसी कहानी को पर्दे पर लाने का फैसला किया जो भारत की आत्मा से जुड़ी हो और वो थी रामायण.
हम हमेशा पीड़ित क्यों दिखाए जाते हैं?
मल्होत्रा ने इस बात पर दुख जताया कि अक्सर इंटरनेशनल फिल्मों में भारतीयों को गरीब, मजबूर या सताया हुआ दिखाया जाता है. उन्होंने कहा, 'हर फिल्म में हमें पीड़ित दिखाया जाता था, जैसे कि हम बदकिस्मत लोग हैं. लेकिन मैं उस देश से हूं जो बेहद समृद्ध है, जिसकी संस्कृति महान है. हमें दुनिया के सामने अपने असली रूप में दिखाना चाहिए.' यही सोच उनके मन में यह ठान लेने की वजह बनी कि अब रामायण को इतने बड़े स्तर पर बनाया जाएगा कि पूरी दुनिया देखे कि भारत क्या है और हमारी कहानियां कितनी महान हैं.
बजट की चिंता नहीं, जुनून सबसे बड़ा
जब उनसे पूछा गया कि इस महंगी फिल्म का खर्च कौन उठा रहा है, तो नमित मल्होत्रा ने साफ कहा, 'हम खुद इसका खर्च उठा रहे हैं, किसी से पैसा नहीं लिया गया है.' उन्होंने माना कि जब उन्होंने इस प्रोजेक्ट के बारे में लोगों को बताया, तो सबने इसे पागलपन कहा. लेकिन उनके लिए यह कोई सौदा नहीं था, बल्कि एक मिशन था. उनके अनुसार, जब दोनों भाग पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएंगे, तो इन पर कुल खर्च करीब 500 मिलियन डॉलर यानी 4,000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा हो जाएगा. मगर उनके लिए यह हर एक पैसे के लायक है, क्योंकि वे दुनिया के सामने सबसे बड़ी और सबसे शक्तिशाली भारतीय कहानी रखना चाहते हैं.
ग्रैंड तकनीक, जबरदस्त टीम
रामायण का निर्देशन कर रहे हैं 'दंगल' और 'छिछोरे' जैसी हिट फिल्मों के निर्देशक नितेश तिवारी. फिल्म को आईमैक्स कैमरों पर शूट किया जा रहा है ताकि यह सिनेमाघरों में एक बेहतरीन अनुभव दे सके. इसे बनाया जा रहा है प्राइम फोकस स्टूडियो द्वारा, और इसके वीएफएक्स (स्पेशल इफेक्ट्स) संभाल रहे हैं हॉलीवुड के 8 बार ऑस्कर जीत चुके स्टूडियो DNEG। फिल्म के निर्माण में केजीएफ फेम यश की कंपनी 'मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस' भी शामिल है. बता दें कि 'रामायण' भाग 1: दिवाली 2026 और भाग 2: दिवाली 2027 में रिलीज होगी. दर्शकों को अब बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार है, क्योंकि पहली बार रामायण जैसी भारतीय धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को इतने बड़े और इंटरनेशनल लेवल पर देखा जाएगा.