Begin typing your search...

दुनिया की पहली महिला... Labubu Doll और Kate Middleton से मिलने के दावे पर ट्रोल हुईं Urvashi Rautela

विंबलडन में मौजूद रहते हुए उर्वशी ने एक और इंस्टाग्राम पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने ब्रिटेन की राजकुमारी केट मिडलटन की एक झलक शेयर की. इस पोस्ट में उर्वशी ने लिखा, 'वेल्स की राजकुमारी #केटमिडलटन, आपसे मिलकर वाकई सम्मान की बात है.

दुनिया की पहली महिला... Labubu Doll और Kate Middleton से मिलने के दावे पर ट्रोल हुईं Urvashi Rautela
X
( Image Source:  Instagram : urvashirautela )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 15 July 2025 7:35 AM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला एक बार फिर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आ गई हैं. इस बार वजह उनकी कोई फिल्म या बयान नहीं, बल्कि विंबलडन 2025 में उनकी एक अलग ही स्टाइलिश और मज़ेदार एंट्री रही. उर्वशी ने अपने महंगे बिर्किन बैग में चार लाबूबू गुड़ियों को सजाकर टेनिस टूर्नामेंट में शिरकत की, और देखते ही देखते उनकी तस्वीरें वायरल हो गईं. लाबूबू डॉल्स एक तरह की कलरफुल और क्यूट फिगर टॉयज़ हैं, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर खासे ट्रेंड में हैं. ये टॉयज खासकर यंग जनरेशन और सेलेब्स के बीच एक स्टाइल स्टेटमेंट बन चुके हैं.

उर्वशी रौतेला ने विंबलडन से अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें दावा किया गया कि उन्होंने लाबूबू डॉल्स का सबसे बड़ा कलेक्शन बना लिया है और इस मामले में उनका नाम विश्व रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है. हालांकि उर्वशी ने अपने इस पोस्ट पर कोई कैप्शन नहीं दिया, लेकिन उन्होंने यह वीडियो रीपोस्ट कर के यह साफ इशारा किया कि वो इस रिकॉर्ड को लेकर गंभीर हैं. वाइट ड्रेस में सजी-धजी उर्वशी ने जब अपने बिर्किन बैग से चार रंग-बिरंगी लाबूबू डॉल्स दिखाईं, तो लोगों की नज़रें बस उन्हीं पर टिक गईं.

सोशल मीडिया पर मज़ेदार प्रतिक्रियाएं

उर्वशी के इस स्टाइल और दावे को लेकर इंटरनेट पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिली. जहां कुछ लोगों ने इसे 'स्टाइलिश और यूनिक' बताया, वहीं बहुतों ने मज़ाक भी उड़ाया. कमेंट बॉक्स में लोगों ने लिखा- 'ओह, क्या अचीवमेंट्स है! वाह!.' दूसरे ने कहा, 'नहीं भाई, उर्वशी भी डायमंड रोलेक्स वाली लैबूबू हैं.' तीसरे ने कहा, 'लैबूबू डॉल्स ज़्यादा महंगी नहीं हैं, बचकानी लगती हैं.' एक अन्य ने कहा, 'दुनिया की पहली महिला जिनके पास 4 लैबूबू हैं.' वहीं एक ने कहा, 'इतना ही गर्व करने वाली बात है जैसे कोई ओलंपिक जीत लिया हो!.'

केट मिडलटन को देखकर 'मिलने' का दावा!

विंबलडन में मौजूद रहते हुए उर्वशी ने एक और इंस्टाग्राम पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने ब्रिटेन की राजकुमारी केट मिडलटन की एक झलक शेयर की. इस पोस्ट में उर्वशी ने लिखा, 'वेल्स की राजकुमारी #केटमिडलटन, आपसे मिलकर वाकई सम्मान की बात है, आपसे मिलना दिव्य खुशी है, विंबलडन 2025 फाइनल!.' हालांकि तस्वीरों में साफ़ दिख रहा है कि केट मिडलटन उनसे काफी दूर थीं, फिर भी उर्वशी ने मिलने का दावा किया, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर फिर मजाक शुरू हो गया. कुछ लोगों ने कहा कि दूर से किसी को देखकर मिलने का दावा करना नई किस्म का कॉन्फिडेंस है, तो कुछ ने उनकी हिम्मत की तारीफ भी की.

उर्वशी का वर्क फ्रंट

फिल्मों की बात करें तो उर्वशी रौतेला हाल ही में तेलुगु फिल्म 'डाकू महाराज' में नजर आई थी. इस फिल्म में उनके साथ बॉबी देओल, प्रज्ञा जायसवाल, श्रद्धा श्रीनाथ, चांदनी चौधरी, और प्रदीप रावत जैसे कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में थे. इस फिल्म का निर्देशन बॉबी कोल्ली ने किया और इसे दर्शकों से पॉजिटिव रिव्यू भी मिला. हालांकि, फिल्म के प्रमोशन के दौरान दिए गए कुछ इंटरव्यूज़ को लेकर उर्वशी ट्रोल भी हुईं.

अगला लेख