Begin typing your search...

Raveena Tandon ने अपने फैंस से क्यों मांगी माफी?कहा- बांद्रा वाली घटना से सदमे में हूं

रवीना टंडन ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर एक लंबा नोट लिखकर अपने फैंस से माफी मांगी है.

Raveena Tandon ने अपने फैंस से क्यों मांगी माफी?कहा- बांद्रा वाली घटना से सदमे में हूं
X
Image From Instagram : officialraveenatandon
रूपाली राय
by: रूपाली राय

Updated on: 13 Sept 2024 6:18 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) के साथ बीते महीने मारपीट की एक घटना सामने आई थी. जिसके बाद से एक्ट्रेस के दिल दिमाग में ऐसा डर बैठ गया है की वह अपने फैंस द्वारा फोटो रिक्वेस्ट पर घबरा जाती हैं. हाल ही में रवीना लंदन की गलियों में घूम रही थी. जहां उनके पास फोटो क्लिक करवाने के लिए कुछ फैंस आएं. एक्ट्रेस उस दौरान अकेली थी और भीड़ देखकर घबरा गई और वहां से चली गई. जिसके बाद रवीना ने अपने फैंस से एक नोट के जरिए माफी मांगी है.

मैं थोड़ा पीछे हट गई

एक्ट्रेस ने माफी मांगने और कहानी का अपना पक्ष शेयर करने के लिए एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा, 'हाय, यह सिर्फ रिकॉर्ड पर रखने के लिए है. कुछ दिन पहले लंदन में, मैं वॉक कर रही थी और कुछ लोग मेरे पास आए, मैंने वैसे भी यहां क्राइम के बारे में इतनी अच्छी बातें नहीं सुनी हैं, इसलिए जब उन्होंने पूछा कि क्या मैं वही हूं जो मैं हूं, और मैं थोड़ा पीछे हट गई. रवीना ने आगे लिखा, 'मेरे मन में आया कि मैं उन्हें न कहकर चली जाऊं क्योंकि मैं अकेली थी, मुझे लगता है कि वे सिर्फ एक तस्वीर लेना चाहते थे.' हालांकि एक्ट्रेस वहां इतना पैनिक हो गई और सीधा वहां से चली गई.



सदमे में हैं रवीना

एक्ट्रेस का कहना है कि वह ज्यादातर अपने फैंस की विश को पूरा करती हैं. लेकिन कुछ महीने पहले बांद्रा में हुई घटना के बाद वह थोड़ा घबरा गई हैं और सदमे में हैं. रवीना ने कहा कि इसलिए जब मैं लोगों के साथ होती हूं तो ठीक रहती हूं, लेकिन अकेले में इन दिनों भी थोड़ा घबरा जाती हूं. रवीना ने अपने नोट में उन मासूम फैंस से माफ़ी मांगते हुए कहा है कि उनका इरादा उन्हें ठेस पहुंचाने का नहीं था. वह जब कभी दोबारा उनसे मिलेंगी तो जरूर उनके साथ तस्वीरें लेंगी.

अगला लेख