Begin typing your search...

आखिर क्यों जूनियर एनटीआर ने अर्चना पूरन सिंह को मिस ब्रिगेंजा के अलावा कुछ और कहने से किया इंकार

जूनियर एनटीआरक असली नाम नंदमुरी तारक रामा राव जूनियर है. वह साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं. जल्द ही वह द ग्रेट इंडियन कपिल शो में नजर आएंगे. वहीं, आज 27 सितंबर को उनकी फिल्म देवरा: पार्ट 1 रिलीज हो चुकी है. अब देखना यह होगा कि क्या यह फिल्म दर्शकों को पसंद आती है.

आखिर क्यों जूनियर एनटीआर ने अर्चना पूरन सिंह को मिस ब्रिगेंजा के अलावा कुछ और कहने से किया इंकार
X
Instagram- @jrntr
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 27 Sept 2024 8:21 PM IST

जल्द ही देवरा:पार्ट 1 के कलाकार जूनियर एनटीआर, जान्हवी कपूर और सैफ अली खान द ग्रेट इंडियन कपिल शो 2 के लिए सेट पर नजर आएंगे. एपिसोड के ऑन एयर होने से पहले मेकर्स ने एक मजेदार ट्रेलर रिलीज किया है, जिसमें जूनियर एनटीआर कपिल शर्मा को बताते हैं कि वह अर्चना पूरन सिंह को नाम से क्यों नहीं बुला सकते है?

कपिल शर्मा जूनियर एनटीआर से पूछते हैं "मैं आपको पंजाबी में डायलॉग सिखाऊंगा, बोलेंगे? इस पर जूनियर एनटीआर हामी भरते हैं और और कपिल कहते हैं कि पंजाबियों को मज़ा आएगा. इस पर कपिल मेगास्टार से अर्चना जी की ओर देखने और कहने के लिए कहते हैं. इस बीच एक्टर जबाव नहीं देते हैं, जिस पर कपिल मजाकिया तौर पर कहते हैं, "मैंने आपको बोला था आपसे लड़के डरते हैं. आदमी आपसे डरते हैं. मैंने आपको यही बात कही थी.

मुझे बस मिस ब्रिगेंजा याद है

इस पर जूनियर एनटीआर कहते हैं, "मैं उन्हें अर्चना जी भी नहीं कह सकता." सुश्री ब्रिगेंजा की बस रास्ते में है. मुझे बस मिस ब्रिगेंजा याद है. कपिल फिर कहते हैं, "आप मिस ब्रिगेंजा भी बोल सकते हैं कि मैं जदो जदो तेनु देखदा मैंनु डरावने सपने आते हैं.

बता दें कि अर्चना पूरन सिंह ने कुछ कुछ होता है फिल्म में काम किया था. इस फिल्म में शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी लीड रोल में नजर आ चुके हैं. वहीं, अर्चना ने इस फिल्म में मिस ब्रिगेंजा का किरदार निभाया था, जो कि इंग्लिश लिटरेचर की एक फेमस कॉलेज प्रोफेसर थीं. वह अपने स्टूडेंट्स को कॉलेज में रोमियो और जूलियट पढ़ाती थीं. फिल्म में अनुपम खेर के साथ उनकी केमिस्ट्री कमाल की थी.

देवरा: पार्ट 1 फिल्म के बारे में

इस फिल्म की कहानी कुछ ऐसी है ति रत्नागिरी के पास येरा समुद्रम (लाल सागर) नाम की एक जगह होती है, जहां चार कुलों से बने ऐसे लोग हैं जो बिना किसी डर के रहते हैं. उनके पूर्वज योद्धा थे जिन्होंने अपने तरीके से उपनिवेशवादियों के खिलाफ लड़ाई लड़ी, लेकिन अब, वहां के लोग अपने कौशल का उपयोग अवैध गतिविधियों के लिए करने के लिए मजबूर हैं.

अगला लेख