कौन है Priyanka Roy उर्फ हरि मां, कैसे मॉडल से ब्रह्मचारिणी बनी इस मशहूर एक्टर की बहन
बॉलीवुड एक्टर राहुल रॉय की बहन प्रियंका रॉय मॉडल से ब्रह्मचारिणी बन गई हैं. जिन्हें अब हरि मां के नाम से जाना जाता है.

बॉलीवुड एक्टर राहुल रॉय को 'आशिकी', 'सपने साजन' के 'और फिर तेरी कहानी याद आई' जैसी कई फिल्मों में के लिए जाना जाता है. लेकिन क्या आप उनकी मॉडल से भ्रमचारिणी बहन प्रियंका रॉय के बारे में जानते हैं. जिन्हें अब लोग हरि मां के नाम जानते हैं. राहुल और हरि मां ने हाल ही में महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे से मुलाकात की. एक पैपराजी द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में, हरि मां ने राहुल के साथ तस्वीर खिंचवाई। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्होंने सीएम के साथ एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, 'महाराष्ट्र के हमारे माननीय मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का आभार.'
प्रियंका रॉय उर्फ़ हरि मां के यूट्यूब बायो के मुताबिक वह एक ब्रह्मचारिणी, 'गैर-व्यावसायिक रहस्यवादी' (non-professional mystic) और एक दार्शनिक हैं जो आध्यात्मिक गीत लिखती और सुनाती हैं. वह पहले एक मॉडल और इंटरप्रेन्योर थीं. वह मार्शल आर्ट और डांस में ट्रेनेड हैं और एक फिटनेस ट्रेनर भी थीं. हरि मां लिखती हैं कि वह एक शेफ, मानवतावादी, पर्यावरणविद् और शाकाहारी कार्यकर्ता हैं. उनके बायो में उनका कोट भी है--'जानवर भी एक इंसान है'. प्रियंका उर्फ हरी मां कई सालों तक एक मॉडल थीं. एक मॉडल के रूप में उनकी आखिरी पोस्ट उनकी शादी से पहले 2020 में थी.
गोद ली हुईं है प्रियंका
कथित तौर पर प्रियंका राहुल की गोद ली हुई बहन हैं. हरि मां पिता का नाम प्रोलॉय बागची रॉय है जो जानकारी के मुताबिक इस दुनिया में नहीं है, जबकि उनकी मां का नाम लिली बागची है. उनका एक भाई सत्यजीत रॉय भी है. वहीं राहुल के पिता का नाम दीपक रॉय और मां का नाम इंदिरा रॉय है. उनका एक भाई है, रोहित रॉय है.
2020 में रचाई थी शादी
हरि मां ने 7 अगस्त, 2020 को रोमीर सेन से शादी की थी. शादी के बंधन में बंधने से एक दिन पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर रोमीर के साथ एक तस्वीर पोस्ट की. उनके नोट के एक हिस्से में लिखा है, 'मुझे अपने पति का इंट्रो से कराते हुए बहुत सम्मान हो रहा है. कल, हम इस विमान में शादी के बंधन में बंध रहे हैं, हो सकता है कि हमने अपने पिछले जन्मों में कई बार शादी के बंधन में बंधे हों.' हालांकि उनके शादीशुदा जीवन के बारें में ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन हरि मां और रोमीर सेन का एक बेटा है.