Begin typing your search...

KBC 17 में इतिहास रचने वाले झारखंड CRPF इंस्पेक्टर बिप्लब विश्वास कौन? जिन्हें Amitabh Bachchan ने किया डिनर के लिए इनवाइट

शो के दौरान बिप्लब ने कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने पहले 10 सवाल (पहला और दूसरा पड़ाव) बिना किसी लाइफलाइन का इस्तेमाल किए सही जवाब दे दिए. इसके अलावा, 'सुपर संदूक' राउंड में भी उन्होंने सभी 10 सवालों के सही जवाब दिए, बिना एक भी गलती किए. इससे न सिर्फ दर्शक बल्कि शो के होस्ट अमिताभ बच्चन भी बहुत प्रभावित हुए.

KBC 17 में इतिहास रचने वाले झारखंड CRPF इंस्पेक्टर बिप्लब विश्वास कौन? जिन्हें Amitabh Bachchan ने किया डिनर के लिए इनवाइट
X
( Image Source:  X: @ManishK89979565 )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 29 Dec 2025 9:05 AM IST

KBC 17: झारखंड की राजधानी रांची में डोरंडा इलाके के रहने वाले सीआरपीएफ इंस्पेक्टर बिप्लब विश्वास ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने मशहूर टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में पूरे एक करोड़ रुपये जीतकर इतिहास रच दिया. वे ऐसा करने वाले सीआरपीएफ के पहले अधिकारी बन गए हैं. उनकी यह जीत का एपिसोड 30 और 31 दिसंबर 2025 को सोनी टीवी पर दिखाया जाएगा.

बिप्लब विश्वास मूल रूप से पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं, लेकिन उनका परिवार रांची के डोरंडा (कुसई कॉलोनी) में रहता है. वे 1993 से सीआरपीएफ में हैं और फिलहाल छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सल विरोधी अभियान पर तैनात हैं. वहां की कठिन ड्यूटी के बीच भी वे जब भी थोड़ा समय मिलता, तो 'कौन बनेगा करोड़पति' के पुराने एपिसोड देखते और सवालों के जवाब याद करते थे.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

15 सालों की मेहनत

बिप्लब ने बताया कि यह सफलता उनके 15 सालों की लगातार मेहनत और संघर्ष का नतीजा है. उनके पिता हमेशा उन्हें शो में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित करते थे. पिता की सलाह और अपना जुनून ही उन्हें यहां तक लेकर आया. आखिरकार, इतने सालों की कोशिश के बाद उन्हें अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला.

कंटेस्टेंट के साथ डिनर करना चाहते है बिगबी

शो के दौरान बिप्लब ने कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने पहले 10 सवाल (पहला और दूसरा पड़ाव) बिना किसी लाइफलाइन का इस्तेमाल किए सही जवाब दे दिए. इसके अलावा, 'सुपर संदूक' राउंड में भी उन्होंने सभी 10 सवालों के सही जवाब दिए, बिना एक भी गलती किए. इससे न सिर्फ दर्शक बल्कि शो के होस्ट अमिताभ बच्चन भी बहुत प्रभावित हुए. अमिताभ ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि वे अब बिप्लब के फैन हो गए हैं. इतना ही नहीं, अमिताभ बच्चन ने बिप्लब और उनके परिवार को अपने घर पर डिनर के लिए इन्वाइट किया. साथ ही, एक लाख रुपये की अतिरिक्त राशि देने की भी घोषणा की.

पत्नी और पिता को खोया फिर भी नहीं टूटा हौंसला

बिप्लब की जिंदगी में दुख के पल भी आए हैं. कोरोना काल में साल 2021 में उनकी पत्नी और पिता दोनों का निधन हो गया था. इस बड़े सदमे के बावजूद उनका हौसला नहीं टूटा. वे आगे बढ़ते रहे और आज अपनी मेहनत से एक करोड़ रुपये जीतकर सबके लिए मिसाल बन गए हैं. उनकी इस जीत पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, सीआरपीएफ के बड़े अधिकारी और रांची के कई नेता-सांसदों ने बधाई दी है. एक करोड़ रुपये के अलावा बिप्लब को कई अन्य इनाम भी मिले हैं. इनमें मारुति सुजुकी की विक्टोरिया कार (टॉप मॉडल), एक ई-बाइक, सोने का सिक्का और डॉ फिक्सिट कंपनी की तरफ से 50 हजार रुपये का गिफ्ट वाउचर शामिल हैं.

इस शो का भी रहे है हिस्सा

बिप्लब ने शो में अमिताभ बच्चन के लिए खुद लिखा और कंपोज किया हुआ गीत भी गाया. वे सिंगर भी हैं और साल 2005 में 'इंडियन आइडल' में भी हिस्सा ले चुके हैं. सीआरपीएफ की कठिन ड्यूटी के साथ-साथ 15 सालों की लगन और तपस्या से बिप्लब विश्वास ने यह मुकाम हासिल किया है. उनकी कहानी लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा बन गई है कि मेहनत और हिम्मत से कोई भी सपना सच हो सकता है.

Amitabh Bachchanbollywood
अगला लेख