Begin typing your search...

Dhurandhar Vs TMMTMTTM: रणवीर की थ्रिलिंग स्पाई के आगे हांफती कार्तिक-अनन्या की रॉम-कॉम, 24वें दिन भी रहा धुरंधर का दबदबा

'धुरंधर' जो इस महीने की शुरुआत में रिलीज हुई थी और चार दिन पहले कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' रिलीज हुई. लेकिन अभी बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह की फिल्म का जलवा बरकार है. वहीं कार्तिक की फिल्म चार दिन से ठंडे बस्ते में पड़ी है और मुश्किल से कमाई कर पा रही है.

Dhurandhar Vs TMMTMTTM: रणवीर की थ्रिलिंग स्पाई के आगे हांफती कार्तिक-अनन्या की रॉम-कॉम, 24वें दिन भी रहा धुरंधर का दबदबा
X
( Image Source:  IMDB )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 29 Dec 2025 7:59 AM

Dhurandhar Boxoffice Collection: रणवीर सिंह की 'धुरंधर' फिल्म सिनेमाघरों में जबरदस्त सफलता हासिल कर रही है और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. यह एक थ्रिलिंग स्पाई ड्रामा है, जो 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई थी. अब 24 दिन बीत जाने के बाद भी, कई नई फिल्में आने के बावजूद, 'धुरंधर' अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है और दर्शकों का दिल जीत रही है.

दूसरी तरफ, कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' से बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की काफी उम्मीदें थी. लेकिन 'धुरंधर' की भारी लोकप्रियता के कारण यह फिल्म भी उसके सामने कमजोर पड़ गई. चौथे दिन तो धुरंधर के सामने तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी दोहरे अंक की कमाई भी नहीं कर पाई.

संडे को भी तोड़ा रिकॉर्ड

Sacnilk के शुरुआती अनुमानों के अनुसार, रणवीर सिंह स्टारर 'धुरंधर' ने 2025 के आखिरी रविवार को एक बार फिर बड़ा उछाल लिया. 24वें दिन इस फिल्म ने लगभग 22.25 करोड़ रुपये की कमाई की. इस शानदार प्रदर्शन के साथ, आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह फिल्म अब तक 24 दिनों में कुल 690.25 करोड़ रुपये कमा चुकी है. वहीं, कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा करने के लिए काफी मेहनत कर रही है, लेकिन सफलता कम मिल रही है.

कार्तिक-अनन्या की फिल्म नहीं आई पसंद

Sacnilk के आंकड़ों के मुताबिक, समीर विद्वान द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने अपने चौथे दिन सिर्फ 4.97 करोड़ रुपये ही कमाए. लंबे वीकेंड के बाद अब चार दिनों में इस फिल्म की कुल कमाई 23.47 करोड़ रुपये हो गई है. इन आंकड़ों से साफ हो जाता है कि दर्शक 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' की तुलना में 'धुरंधर' को ज्यादा पसंद कर रहे हैं. धुरंधर अब रणवीर सिंह की करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है.

जल्द आएगा 'धुरंधर' पार्ट 2

इस फिल्म में रणवीर के साथ अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर माधवन, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन, सौम्या टंडन, राकेश बेदी, गौरव गेरा, दानिश पंडोर, नवीन कौशिक जैसे कई दमदार कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आए हैं. अच्छी खबर यह है कि 'धुरंधर' का पार्ट 2 भी आने वाला है, जो 19 मार्च 2026 को रिलीज होगा. 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' फिल्म की बात करें तो इसमें जैकी श्रॉफ और नीना गुप्ता जैसे अनुभवी कलाकार भी अहम किरदार निभा रहे हैं. यह फिल्म एक हल्की-फुल्की लव स्टोरी है, लेकिन फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है.

Ranveer SinghKartik Aaryanbollywood movies
अगला लेख