Begin typing your search...

Naagin 7 X Review: पहले एपिसोड से मचा धमाल, शानदार VFX और प्रियंका-ईशा की एक्टिंग ने जीता दिल; तेजस्वी प्रकाश का कैमियो बना हाइलाइट

Naagin 7 X Review: एकता कपूर के सीरियल 'नागिन 7' का पहला एपिसोड दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. प्रियंका चाहर चौधरी और ईशा सिंह की एक्टिंग, फिल्म जैसे VFX और तेजस्वी प्रकाश का कैमियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. फैंस शो को अब तक का शानदार ओपनर बता रहे हैं. लोगों ने ईशा सिंह को अब तक की सबसे सेक्सी नागिन करार दिया.

Naagin 7 X Review: पहले एपिसोड से मचा धमाल, शानदार VFX और प्रियंका-ईशा की एक्टिंग ने जीता दिल; तेजस्वी प्रकाश का कैमियो बना हाइलाइट
X
( Image Source:  X/@cookiesncrumble/shree_wonders/ )

Naagin 7 X Review: टीवी क्वीन एकता कपूर एक बार फिर अपने सुपरहिट फ्रेंचाइज़ी शो 'नागिन 7' के साथ दर्शकों के बीच लौट आई हैं. शो का पहला एपिसोड 27 दिसंबर को ऑनएयर हुआ और रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) पर जबरदस्त चर्चा में आ गया. लंबे इंतज़ार के बाद आए इस सीज़न को दर्शकों से काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

नागिन 7 में इस बार प्रियंका चाहर चौधरी, ईशा सिंह और नामिक पॉल लीड रोल में नजर आ रहे हैं. वहीं करण कुंद्रा, एलिस कौशिक, रुही चतुर्वेदी और बीना बनर्जी अहम भूमिकाओं में दिखाई दे रहे हैं. पहले ही एपिसोड ने दर्शकों को प्रभावित कर दिया है- खासतौर पर शो के फिल्म जैसे VFX, दमदार बैकग्राउंड म्यूजिक और कलाकारों की परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ हो रही है.

VFX को लेकर फैंस हुए दीवाने

सोशल मीडिया यूजर्स ने शो के विज़ुअल इफेक्ट्स को लेकर खास तौर पर तारीफ की. एक यूजर ने लिखा, “Naagin 7 का VFX किसी फिल्म से कम नहीं लगता, स्टैंडर्ड बहुत ऊंचा सेट कर दिया गया है.” एक अन्य यूजर ने कहा, “AI के दौर में भी जिस तरह का एडिटिंग और VFX दिखाया गया है, वह काबिले-तारीफ है. BGM कहानी को और दमदार बनाता है.”

कलाकारों की एक्टिंग ने जीता दिल

कई दर्शकों ने शो की कास्टिंग और एडिटिंग को भी सराहा. एक यूजर ने लिखा, “पहला एपिसोड उम्मीद से कहीं बेहतर रहा. हर किरदार कहानी में फिट बैठता है.”

“प्रियंका अपने किरदार में पूरी तरह डूब जाती हैं”

प्रियंका चाहर चौधरी की एक्टिंग की खास तारीफ करते हुए एक फैन ने लिखा, “प्रियंका अपने किरदार में पूरी तरह डूब जाती हैं. ‘पूर्वी’ के रोल में उनकी मासूमियत और डायलॉग डिलीवरी कमाल की है.”

ईशा सिंह की फैंस ने की जमकर तारीफ

वहीं ईशा सिंह की फैंस ने जमकर तारीफ की. एक फैन ने कहा कि उनका ग्लैमरस और फियरलेस अवतार शो का बड़ा आकर्षण है.

एक यूजर ने ईशा सिंह को सबसे सेक्सी नागिन करार दिया. उन्होंने लिखा, “ईशा सिंह की एंट्री अब तक की सबसे सेक्सी नागिन एंट्री में से एक है.”

तेजस्वी प्रकाश का कैमियो बना शो-स्टीलर

शो में तेजस्वी प्रकाश का कैमियो भी दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. फैंस का कहना है कि उनकी मौजूदगी से शो में अलग ही एनर्जी आ गई. एक यूजर ने लिखा, “तेजस्वी हमेशा के लिए ‘द नागिन’ रहेंगी. उनकी एंट्री आज भी रोंगटे खड़े कर देती है.”

कहां देखें नागिन 7?

शो की पहली झलक में एकता कपूर ने नागिन और ड्रैगन के बीच टकराव का इशारा दिया है, जिसने दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी है. नागिन 7 को Colors TV और JioHotstar पर देखा जा सकता है.

bollywood moviesIndia News
अगला लेख