कौन हैं Jeff Bezos की दुल्हनिया Lauren Sanchez? Amazon के फाउंडर रचा रहे दूसरी शादी
लॉरेन सांचेज ने अपने करियर की शुरुआत लॉस एंजिल्स में एक डेस्क असिस्टेंट के रूप में की थी. उनकी मेहनत और टैलेंट ने उन्हें जल्द ही टेलीविजन पत्रकारिता के क्षेत्र में पहचान दिलाई. उन्होंने कई बड़े मीडिया चैनल्स के लिए काम किया.

जेफ बेजोस (Jeff Bezos) एक वर्ल्ड फेमस अमेरिकन इंटरप्रेन्योर, इनवेस्टर, और टेक्नोलॉजी दिग्गज हैं, जिन्हें मुख्य रूप से अमेजन (Amazon) के फाउंडर, पूर्व सीईओ, और वर्तमान कार्यकारी चेयरमैन के रूप में जाना जाता है. वह दुनिया के सबसे धनी व्यक्तियों में से एक हैं और उनकी अचीवमेंट्स ने ग्लोबल ट्रेड, टेक्नोलॉजी, और स्पेस प्रोब्स के क्षेत्र में क्रांति ला दी है.
अब जेफ 61 की उम्र में अपनी दूसरी शादी को लेकर चर्चा में हैं. साल 2019 में जेफ ने नॉवेलिस्ट मैकेंजी स्कॉट से तलाक लिया जिनसे उनके तीन बच्चे हैं. हालांकि इस तलाक के बाद जेफ और लॉरेन का रिश्ता सुर्ख़ियों में आया मई 2023 में, उन्होंने सगाई की घोषणा की. अब जानते हैं कि आखिर उनकी होने वाली दुलानियां लॉरेन सांचेज कौन है और क्या करती हैं.
कौन हैं लॉरेन सांचेज
लॉरेन सांचेज एक फेमस अमेरिकी पत्रकार, टीवी होस्ट, हेलिकॉप्टर पायलट, एक्ट्रेस, और philanthropist हैं, जो अमेजन के फाउंडर और दुनिया के सबसे धनी व्यक्तियों में से एक जेफ बेजोस की मंगेतर के रूप में भी जानी जाती हैं. उनकी मल्टी-टैलेंटेड पर्सनैलिटी और ग्लैमरस लाइफस्टाइल ने उन्हें ग्लोबल लेवल पर सुर्खियों में ला रखा है.
पत्रकारिता के क्षेत्र में बड़ा नाम
लॉरेन सांचेज का जन्म 19 दिसंबर, 1969 को अल्बुकर्क, न्यू मैक्सिको, संयुक्त राज्य अमेरिका में हुआ था. उनका पूरा नाम लॉरेन वेंडी सांचेज है, और उनकी उम्र 2025 तक 55 साल है. मैक्सिकन-अमेरिकी मूल की लॉरेन ने अपने करियर की शुरुआत पत्रकारिता के क्षेत्र में की. उन्होंने अपनी स्कूली एजुकेशन न्यू मैक्सिको में पूरी की और बाद में पत्रकारिता में डिग्री हासिल करने के लिए साउथ कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया. हालांकि, उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी करने से पहले ही मीडिया इंडस्ट्री में कदम रख लिया.
इन चैनल्स के लिए किया काम
लॉरेन सांचेज ने अपने करियर की शुरुआत लॉस एंजिल्स में एक डेस्क असिस्टेंट के रूप में की थी. उनकी मेहनत और टैलेंट ने उन्हें जल्द ही टेलीविजन पत्रकारिता के क्षेत्र में पहचान दिलाई. उन्होंने कई बड़े मीडिया चैनल्स के लिए काम किया, जिनमें शामिल 'फॉक्स स्पोर्ट्स नेट' लॉरेन ने फॉक्स स्पोर्ट्स में एंकर और रिपोर्टर के रूप में काम किया, जहां उनकी स्पोर्ट्स कवरेज को काफी सराहना मिली. इस दौरान उन्हें एमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट भी किया गया. इसके बाद 'KTTV और फॉक्स 11' के लिए लॉरेन ने लॉस एंजिल्स के फॉक्स 11 न्यूज चैनल पर न्यूज एंकर के रूप में काम किया. वहीं 'द व्यू' में उन्होंने लोकप्रिय टॉक शो 'द व्यू' में गेस्ट होस्ट के रूप में भी काम किया. लॉरेन को 2005 में 'सो यू थिंक यू कैन डांस' के पहले सीजन की होस्ट के रूप में चुना गया, जिसने उनकी लोकप्रियता को और बढ़ाया.
साल 2005 में रचाई थी पहली शादी
बता दें कि लॉरेन सांचेज की पहली शादी पैट्रिक व्हाइटसेल के साथ हुई थी, जो हॉलीवुड की एक टैलेंट एजेंसी विलियम मॉरिस एंडेवर (WME) के को-सीईओ हैं. उनकी शादी 2005 में हुई थी और यह रिश्ता 2019 तक चला, जब दोनों ने तलाक की घोषणा की. इस शादी से लॉरेन के दो बच्चे हैं, इवान व्हाइटसेल (2006) और एला व्हाइटसेल (जन्म 2008).