कौन हैं Hardik Pandya की न्यू गर्लफ्रेंड Mahieka Sharma? रह चुकी है मॉडल ऑफ द ईयर
इस बार, सोशल मीडिया यूज़र्स सोच रहे हैं कि क्या हार्दिक मॉडल माहिका शर्मा को डेट कर रहे हैं.हार्दिक पांड्या ने एक बार फिर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि माहिका शर्मा कौन हैं?.

हार्दिक पांड्या एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं, लेकिन इस बार वजह उनका क्रिकेट नहीं बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ है. सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाहें फैल रही हैं कि हार्दिक इन दिनों मॉडल माहिका शर्मा को डेट कर रहे हैं. इन खबरों की शुरुआत एक रेडिट थ्रेड से हुई, जहां माहिका की एक सेल्फी वायरल हुई. उस तस्वीर में बैकग्राउंड में धुंधली सी एक पुरुष आकृति दिखाई दी, जिसे लेकर लोग कयास लगाने लगे कि क्या वो हार्दिक पांड्या हैं. हालांकि अब तक हार्दिक और माहिका दोनों ने इस रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है – यानी न तो उन्होंने इसे स्वीकार किया है और न ही नकारा है.
कौन हैं माहिका शर्मा?
माहिका ने इकोनॉमिक्स और फाइनेंस की पढ़ाई की है, लेकिन उन्होंने करियर के लिए मॉडलिंग और एक्टिंग को चुना. वह कई म्यूज़िक वीडियोज़, शॉर्ट फिल्मों और बड़े-बड़े ब्रांड्स जैसे तनिष्क, वीवो और यूनिक्लो के विज्ञापनों में नज़र आ चुकी हैं. इसके अलावा, उन्होंने मनीष मल्होत्रा, अनीता डोंगरे और तरुण तहिलियानी जैसे मशहूर डिजाइनरों के लिए भी रैंप वॉक किया है. साल 2024 में उन्हें इंडियन फैशन अवार्ड्स में 'मॉडल ऑफ द ईयर (न्यू एज)' का अवार्ड भी मिला. उनकी काम के प्रति डेडिकेशन और प्रोफेशनल रवैया इंडस्ट्री में काफी सराहा जाता है.
जर्सी नंबर 33 का जिक्र
हालांकि, रेडिट पर एक वीडियो से अटकलें शुरू हुईं, जिसमें मॉडल माहिका शर्मा की एक सेल्फी के बैकग्राउंड में किसी पुरुष की धुंधली परछाई नजर आई. यही नहीं, एक पोस्ट में जर्सी नंबर 33 का जिक्र किया गया, जो अक्सर हार्दिक पांड्या से जोड़ा जाता है. यही वजह रही कि फैन्स के बीच चुटकुले और चर्चाएँ शुरू हो गईं कोई इसे 'नया टूर्नामेंट' कह रहा है तो कोई मजाक में 'नई गर्लफ्रेंड' की बात कर रहा है। हालांकि, हार्दिक और माहिका दोनों की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
आंखों में गंभीर इन्फेक्शन
माहिका का करियर आसान नहीं रहा. एक शो से पहले उनकी आंखों में गंभीर इन्फेक्शन हो गया था. दर्द और जलन के बावजूद उन्होंने शो कैंसिल नहीं किया और पूरे कॉन्फिडेंस के साथ रैंप पर चली. एक और शो के दौरान उनकी हील टूट गई, लेकिन उन्होंने बिना घबराए अपना वॉक जारी रखा. बाद में एक इंटरव्यू में माहिका ने बताया कि जब दर्शकों से उन्हें खूब प्यार और तारीफ मिली, तो वो पल उनके लिए बहुत खास बन गया.
नताशा स्टेनकोविक से तलाक
दूसरी तरफ, हार्दिक पांड्या की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह पहले मॉडल और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक के साथ शादीशुदा थे. दोनों ने मई 2020 में शादी की थी और फरवरी 2023 में हिंदू और ईसाई दोनों रीति-रिवाजों से अपनी प्रतिज्ञा दोहराई थी. लेकिन जुलाई 2024 में दोनों ने सोशल मीडिया पर अलग होने की घोषणा कर दी. अपने बयान में उन्होंने कहा, 'चार साल साथ रहने के बाद हमने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है. हमने रिश्ते को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन हमें लगता है कि यह कदम हमारे लिए सही है. हमारा बेटा अगस्त्य हमारी ज़िंदगी का सबसे अहम हिस्सा है और हम मिलकर उसका पालन-पोषण करेंगे. हम उम्मीद करते हैं कि इस कठिन समय में हमें थोड़ी निजता दी जाएगी.' कुल मिलाकर, हार्दिक और माहिका के रिश्ते को लेकर अभी तक कुछ साफ़ नहीं है, लेकिन फैन्स की जिज्ञासा लगातार बढ़ती जा रही है.'