Begin typing your search...

मॉडलिंग की दुनिया का बड़ा नाम, पीएम की बायोपिक में आई थी नजर; Hardik Pandya की लेडी लव Mahieka Sharma कौन?

क्रिकेटर हार्दिक पंड्या की जिंदगी में अब नया ट्विस्ट आ गया है, जब उन्होंने अपनी लेडी लव माहिका शर्मा (Mahieka Sharma) के साथ अपने रिश्ते को सोशल मीडिया पर ऑफिशियल कर दिया. लेकिन सवाल यह है कि माहिका शर्मा कौन हैं और क्यों वे चर्चा में हैं? महिका शर्मा मॉडलिंग और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में पहले से ही एक जाना-माना नाम हैं.

मॉडलिंग की दुनिया का बड़ा नाम, पीएम की बायोपिक में आई थी नजर; Hardik Pandya की लेडी लव Mahieka Sharma कौन?
X
( Image Source:  Instagram- @hardikpandya93 )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 11 Oct 2025 10:08 AM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या एक बार फिर अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में है. नताशा से शादी टूटने के बाद उनका नाम जैस्मीन वालिया के साथ जुड़ा था, लेकिन अब क्रिकेटर ने अपने नए रिश्ते पर से पर्दा उठा दिया है.

हार्दिक ने इंस्टाग्राम पर मॉडल और एक्ट्रेस महीका शर्मा के साथ फोटो शेयर करते हुए अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया. बस एक इविल आई इमोजी वाली कैप्शन ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी. अब फैन्स एक ही सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर कौन हैं माहिका शर्मा?

कौन है माहिका शर्मा?

महज 24 साल की उम्र में माहिका शर्मा फैशन और ग्लैमरस इंडस्ट्री का जाना-पहचाना चेहरा हैं. अपने स्टाइल, अट्रैक्टिव पर्सनैलिटी और प्रोफेशनलिज्म के दम पर उन्होंने कम उम्र में ही फैंस का ध्यान खींचा है. उन्होंने देश के टॉप डिजाइनर्स के साथ काम किया है, जिनमें मनीष मल्होत्रा, अनीता डोंगरे और तरुण तहिलियानी जैसे फैशन जगत के बड़े नाम शामिल हैं. इंस्टाग्राम पर उनकी फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ रही है और उनके 1 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

पढ़ाई में भी रही होशियार

माहिका सिर्फ खूबसूरत ही नहीं बल्कि पढ़ाई में भी कमाल रही हैं. उन्होंने नई दिल्ली के नेवी चिल्ड्रन स्कूल से स्कूली शिक्षा पूरी की. इसके बाद गुजरात के पंडित दीनदयाल पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स और फाइनेंस में ग्रेजुएशन किया. फिर वे अमेरिका गईं, जहां यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड से कम्युनिटी साइकोलॉजी में एक साल की पढ़ाई की. यानी ग्लैमर की दुनिया में आने से पहले उन्होंने खुद को मजबूत शैक्षणिक आधार दिया.

इन फिल्मों में आई नजर

माहिका का सफर सिर्फ रैंप तक ही सीमित नहीं रहा. उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में भी कदम रखा. वे ऑस्कर विनिंग डायरेक्टर ऑरलैंडो वॉन आइंसिडेल की फिल्म Into The Dusk में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बायोपिक पीएम नरेंद्र मोदी में भी काम किया. फिल्मों के अलावा, वह कई म्यूजिक वीडियोज और ब्रांड कमर्शियल्स में भी दिख चुकी हैं.

हार्दिक पांड्या से कैसे जुड़ा नाम?

हार्दिक और माहिका के अफेयर की चर्चा तभी शुरू हो गई थी जब फैंस ने दोनों की पोस्ट्स में कुछ कॉमन हिंट पकड़े. माहिका को कई बार हार्दिक जैसे लेपर्ड प्रिंट बाथरोब में देखा गया. इतना ही नहीं, उन्होंने अपनी उंगली पर 33 नंबर भी लिखवाया था, जो हार्दिक की जर्सी नंबर है. कुछ दिन पहले दोनों को एयरपोर्ट पर साथ देखा गया, जिसके बाद चर्चाएं और तेज हो गईं. लोगों के मन में चल रहे सवालों पर अब हार्दिक ने खुद ही मोहर लगा दी. अपने 32वें जन्मदिन से ठीक पहले उन्होंने दुनिया को बता दिया कि उनके दिल की धड़कन कौन हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि ये ग्लैमरस जोड़ी आगे क्या नया सरप्राइज देती है.

हार्दिक पंड्या
अगला लेख