Bigg Boss 19: घर से इतनी मोटी रकम लेकर बेघर हुए Zeishan Quadri, क्या टूट जाएगी अमाल-बसीर की दोस्ती?
Bigg Boss 19 का घर इस हफ्ते भावनाओं और चालों का सबसे बड़ा खेल देखने को मिला है. शो के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट्स में से एक जीशान कादरी (Zeishan Quadri) वीकेंड का वार में शो से बेघर हो गए. लेकिन यह कोई साधारण एविक्शन नहीं था. खबरें हैं कि जीशान घर से बाहर निकलते समय मोटी रकम लेकर गए हैं, जिससे गेम की रणनीतियां ही बदलती नजर आ रही हैं.

बिग बॉस 19 हाउस में खेला जाने वाला गेम सिर्फ टास्क और नॉमिनेशन तक सीमित नहीं है, यहां हर हफ्ते बदलती रणनीति और रिश्तों की राजनीति भी कहानी को नया मोड़ देती है. इसी उतार-चढ़ाव के बीच अब एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है.
गेम के सबसे स्टॉन्ग कंटेस्टेंट जीशान कादरी घर से बेघर होने वाले हैं. यह जानकारी BB Tak की रिपोर्ट के जरिए सामने आई है. साथ ही, क्या आप जानते हैं कि वह घर से कितनी रकम लेकर बाहर निकले हैं.
‘मास्टरमाइंड’ का सफर हुआ खत्म?
जीशान कादरी ने घर में एंट्री लेते ही बता दिया था कि वह किसी से कम नहीं हैं. अपने बेबाक अदांज और गेम प्लान के चलते घरवालों ने उन्हें ‘मास्टर माइंड’ का टैग दिया था. लेकिन अब खबर है कि इस हफ्ते हुए नॉमिनेशन में वह सबसे कम वोट पाकर एलिमिनेट हो गए हैं. कहा जा रहा है कि उनके शो से निकलने का असर अमाल और बशीर पर सबसे ज्यादा पड़ेगा.
क्या टूट जाएगी अमाल-बसीर की दोस्ती
जीशान कादरी के एग्जिट लेते ही गेम पूरा पलटने वाला है. अब देखना यह होगा कि क्या अमाल और बसीर की जोड़ी बनी रहेगी या फिर उनके जाने के बाद दोनों की दोस्ती टूट जाएगी? क्योंकि कहीं न कहीं जीशान के चलते दोनों एक-साथ नजर आते हैं.
कितनी फीस लेकर बाहर आए जीशान?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जीशान कादरी ने बिग बॉस 19 में हिस्सा लेने के लिए अच्छी-खासी रकम वसूली थी. कहा जा रहा है कि वे शो में अपनी मौजूदगी के बदले हर हफ्ते 2 से 5 लाख रुपये तक फीस ले रहे थे. इस हिसाब से घर से बाहर होने तक जीशान ने करीब 20 लाख रुपये से अधिक कमा लिए हैं. हालांकि उनकी असली फीस कितनी थी, इसको लेकर अभी बिग बॉस की तरफ से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई.
अब देखना यह होगा कि जीशान कादरी के जाने के बाद घर के समीकरण कैसे बदलते हैं. क्या उनकी कमी महसूस की जाएगी या नहीं? वीकेंड का वार इस बार वाकई दिलचस्प होने वाला है.