Begin typing your search...

मेरी जैसी अभागन न बनें....पवन सिंह से रिश्तों में दरार के बावजूद ज्योति सिंह ने मनाया करवा चौथ

एक ओर ज्योति सिंह का अपने पति के लिए करवा चौथ का व्रत रखना लोगों के दिलों को छू रहा है, तो दूसरी ओर दोनों के बीच की बयानबाज़ी रिश्ते की गंभीर स्थिति को दिखा रही है.

मेरी जैसी अभागन न बनें....पवन सिंह से रिश्तों में दरार के बावजूद ज्योति सिंह ने मनाया करवा चौथ
X
( Image Source:  Instagram : jyotipsingh999 )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 11 Oct 2025 9:41 AM

भोजपुरी सिंगर पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच चल रहा विवाद अब सोशल मीडिया से लेकर पुलिस तक पहुंच गया है. दोनों एक-दूसरे पर लगातार गंभीर आरोप लगा रहे हैं, लेकिन इस तनाव भरे माहौल में भी ज्योति सिंह ने करवा चौथ के मौके पर अपने पति के लिए व्रत रखकर सबको चौंका दिया. ज्योति सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे लाल साड़ी और पारंपरिक गहनों में सुहागन की तरह सजी नजर आ रही हैं. वीडियो में ज्योति चांद की पूजा करती और व्रत खोलती दिखती हैं.

उन्होंने इस पोस्ट के साथ एक इमोशनल कैप्शन लिखा, 'पत्नी होने के नाते अपना कर्तव्य निभाती रहूंगी, पर भगवान से बस यही दुआ है कि मेरी जैसी अभागन कोई और न बने. सभी माताओं और बहनों को करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं.' ज्योति के इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन की बाढ़ की तरह आने लगी. कई यूज़र्स ने उनकी तारीफ़ करते हुए लिखा, 'ऐसी पत्नी हर पुरुष को मिले. महादेव ज्योति सिंह को हर खुशी दें.' दूसरे ने कहा, 'ज्योति सिंह कभी अभागन नहीं हो सकतीं, वो एक दिन बिहार का गौरव बनेंगी.' कुछ फैंस ने सलाह भी दी कि उन्हें अपनी निजी बातें सोशल मीडिया से दूर रखनी चाहिए, ताकि रिश्ता और न बिगड़े.

विवाद ने पकड़ा तूल

ज्योति सिंह पहले ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगा चुकी हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर सीएम को टैग करते हुए लिखा, 'एक ओर सरकार 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' की बात करती है, वहीं दूसरी ओर पुलिस ही एक बेटी के साथ दुर्व्यवहार कर रही है। यह नीतियों का मज़ाक है.' उनके इस बयान के बाद मामला और तूल पकड़ गया.

पवन सिंह का पलटवार

वहीं पवन सिंह ने भी मीडिया के सामने आकर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि ज्योति सिंह का असली मकसद राजनीति में आना है. उन्होंने हाल ही मीडिया इंटरेक्शन में कहा, 'ज्योति चाहती हैं कि मैं उन्हें चुनाव लड़वाऊं, लेकिन मैं राजनीति में नहीं जाना चाहता. उनके पिता ने भी मुझसे कहा था, 'बस बेटी को विधायक बनवा दो, फिर छोड़ देना.'

जनता में सहानुभूति, लेकिन रिश्ते पर सस्पेंस

एक ओर ज्योति सिंह का अपने पति के लिए करवा चौथ का व्रत रखना लोगों के दिलों को छू रहा है, तो दूसरी ओर दोनों के बीच की बयानबाज़ी रिश्ते की गंभीर स्थिति को दिखा रही है. फिलहाल, दोनों पक्षों की बातें मीडिया और सोशल मीडिया पर जारी हैं, लेकिन सच्चाई क्या है यह आने वाला समय ही बताएगा.

अगला लेख