Begin typing your search...

न अक्षय न पकंज त्रिपाठी, आखिर कौन है ये एक्टर जो बड़े पर्दे पर निभाएगा योगी का किरदार?

बॉलीवुड इंडस्ट्री में पॉलिटिशयन्स पर फिल्में बन चुकी हैं. इनमें द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर, पीएम नरेंद्र मोदी और थलाइवी शामिल हैं. अब इस कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ की जिंदगी पर बनाई जाने वाली फिल्म की अनाउंसमेंट हो चुकी है, जिसका नाम अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी है.

न अक्षय न पकंज त्रिपाठी, आखिर कौन है ये एक्टर जो बड़े पर्दे पर निभाएगा योगी का किरदार?
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 27 March 2025 5:33 PM IST

मनमोहन सिंह, पीएम मोदी और जय ललिता के बाद अब योगी आदित्यनाथ की जिंदगी को बड़े पर्दे पर उतारा जाएगा. जहां दिखाया जाएगा कि कैसे अजय बिष्ट योगी बने और फिर उन्होंने देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की कमान संभाली. योगी आदित्यनाथ के रोल के लिए एक्टर अनंत जोशी को चुना गया है.

हाल ही में इस फिल्म का मोशन पोस्टर सामने आया है, जिसमें वह भगवा कपड़े पहने और कानों में कुंडल डाले नजर आ रहे हैं. अब ऐसे में चलिए जानते हैं आखिर कौन हैं अंनत जिन्हें इस इस रोल के लिए कास्ट किया गया.

  • अनंत जोशी ने अपने करियर की शुरुआत टेलीवीजिन से की. जहां वह पहली बार जिंदगी अभी बाकी है मेरे दोस्त सीरियल में नजर आए.
  • इसके बाद वह क्या कसूर है अमला का, कर्ण संगिनी, तारा फ्रॉम सतारा और स्टोर 9 मंथ्स की जैसे सीरियल का हिस्सा रह चुके हैं.
  • बड़े पर्दे पर उन्हें एकता कपूर की ऑल्ट बालाजी की सीरीज गंदी बात सीजन वन से ब्रेक मिला. वह पहले सीजन के एक एपिसोड में नजर आए थे.
  • गंदी बात के बाद उन्हें साल 2019 में वर्जिन भास्कर में बतौर लीड एक्टर का काम किया. यह भी ऑल्ट बालाजी की एक सीरीज है.
  • साल 2020 में उनके हाथ दो प्रोजेक्ट लगे. इनमें बी माय क्वारटिंन और पौरषपुर शामिल है.
  • यह कहना गलत नहीं होगा कि उन्हें लोगों ने ये काली काली आंखें और कोबाल्ट ब्लू फिल्मों के जरिए पहचानना शुरू किया.
  • इसके बाद उन्होंने सान्य मल्होत्रा की फिल्म कटहल में काम करने का मौका मिला. फिर वह विक्रांत मैसी की सुपर डुपर हिट फिल्म 12वीं फेल में दिखे, जिसके बाद उनकी पॉपुलैरिटी बढ़ने लगी.
  • आखिर में साल 2024 में नेटफ्लिक्स की सीरीज मामला लीगल में दिखे, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया.

योगी आदित्‍यनाथ
अगला लेख