कौन हैं अभिनेत्री निकिता घाग? फिल्मी स्टाइल में प्रोड्यूसर को बनाया बंधक, वसूले जबरन 10 लाख
मुंबई के अंधेरी वेस्ट में एक्ट्रेस निकिता घाग और उनके साथियों पर फिल्म प्रोड्यूसर कृष्णकुमार मीणा को बंधक बनाकर 10 लाख रुपये वसूलने का आरोप लगा है. पुलिस ने निकिता और अन्य आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में FIR दर्ज कर ली है. जानिए कौन हैं निकिता घाग, जिनका नाम अब एक्टिंग और समाजसेवा से हटकर एक सनसनीखेज मामले में जुड़ गया है.

बॉलीवुड की चमचमाती दुनिया अक्सर विवादों और सनसनीखेज घटनाओं का गवाह बनती रही है. लेकिन इस बार मामला किसी फिल्म की कहानी नहीं बल्कि हकीकत है. मुंबई के अंधेरी वेस्ट में फिल्म निर्माता कृष्णकुमार वीरसिंह मीणा उर्फ के. कुमार ने एक चौंकाने वाला आरोप लगाया है. उनका कहना है कि अभिनेत्री निकिता घाग और उसके साथियों ने बंदूक और चाकू की नोक पर उन्हें बंधक बनाया और 10 लाख रुपये जबरन ट्रांसफर करवाए.
इस पूरे मामले ने न सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री बल्कि आम लोगों को भी हिलाकर रख दिया है. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद अभिनेत्री निकिता घाग और उनके सहयोगियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. चलिए जानते हैं पूरी घटना की डिटेल और आखिर कौन हैं निकिता घाग.
बंधक बनाकर वसूले 10 लाख
फिल्म निर्माता कृष्णकुमार मीणा ने पुलिस को बताया कि 14 अगस्त की शाम निकिता घाग लगभग 10–15 लोगों के साथ उनके स्टूडियो चित्रलेखा हेरिटेज पहुंची. आरोप है कि सभी लोगों ने ऑफिस में घुसते ही गाली-गलौज शुरू कर दी और वहां मौजूद अन्य कलाकारों व दोस्तों को बाहर निकाल दिया. इसके बाद उन्हें बंधक बनाकर पैसों की मांग की गई.
धमकी और मारपीट का आरोप
प्रोड्यूसर के मुताबिक, आरोपियों में शामिल एक शख्स ने खुद को ‘दादा’ बताते हुए अपना नाम विवेक जगताप बताया. इसके बाद निकिता और उसके साथियों ने झूठे आरोप लगाकर उन्हें बदनाम करने की धमकी दी और 25 लाख रुपये की मांग रखी. जब मीणा ने इसका विरोध किया तो कथित तौर पर उनकी पिटाई की गई. इस दौरान आरोपियों ने चाकू और पिस्तौल लहराकर डराने की कोशिश की.
तीन घंटे तक बंधक बनाए रखा
शिकायतकर्ता ने बताया कि करीब तीन घंटे तक उन्हें ऑफिस में कैद करके रखा गया. जान से मारने की धमकी के बीच प्रोड्यूसर को अपने मोबाइल फोन और ओटीपी वेरिफिकेशन के जरिए 10 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करने पर मजबूर किया गया. इतना ही नहीं, उनके कर्मचारी से जबरन ईमेल भी लिखवाया गया, जिसमें इस रकम को निकिता घाग की एक्टिंग फीस का एडवांस बताया गया.
FIR दर्ज और पुलिस जांच
घटना की शिकायत पर अंबोली पुलिस स्टेशन ने अभिनेत्री निकिता घाग, विवेक जगताप उर्फ दादा और उनके 10–15 सहयोगियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की कई धाराओं और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की भूमिका की पड़ताल की जा रही है.
इंडस्ट्री में मचा हड़कंप
यह घटना सामने आने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मच गई है. वसूली, धमकी और बंधक बनाने जैसी वारदातों को लेकर पहले कई फिल्में बनीं, लेकिन इस बार मामला रील नहीं बल्कि रियल है. कई लोग सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
कौन हैं अभिनेत्री निकिता घाग?
निकिता घाग सिर्फ एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि लेखिका, राजनीतिज्ञ और पशु अधिकार कार्यकर्ता भी हैं. उन्होंने अपनी किताब “Roar Like a Lioness” और गीत “Ajnabee” के जरिए मनोरंजन जगत में अलग पहचान बनाई. उनकी फिल्म “Courage” का प्रीमियर फिल्म फेस्टिवल 2025 में हुआ, जिसमें उनके अभिनय की खूब सराहना की गई. इंस्टाग्राम पर इनके एक मिलियन फ़ॉलोअर्स हैं. साथ ही वह अपनी किताब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस को भी भेंट कर चुकी हैं. चित्रपट कामगार अघाड़ी की बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं.
समाजसेवा और सम्मान
निकिता घाग सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय रही हैं. उन्होंने अपनी NGO DAWA के जरिए पशु बचाव और पुनर्वास का अभियान चलाया और “Kill The Fear – Let Animals Near” जैसी पहल से बच्चों को जानवरों के प्रति दया और करुणा का संदेश दिया.