Begin typing your search...

Abhay Daga कौन? एक्टर से बने IPS अधिकारी, माइक्रोसॉफ्ट की कंपनी से छोड़ा लाखों का पैकेज

साल 2013 में अभय ने JEE में शानदार परफॉर्म करते हुए लगभग 500वीं रैंक हासिल की. इसके बाद उन्हें आईआईटी खड़गपुर में ड्यूल डिग्री प्रोग्राम (आईटी) में एडमिशन मिला. पढ़ाई के दौरान ही उनका रुझान थिएटर और एक्टिंग की तरफ बढ़ा.

Abhay Daga कौन? एक्टर से बने IPS अधिकारी, माइक्रोसॉफ्ट की कंपनी से छोड़ा लाखों का पैकेज
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 27 May 2025 12:58 PM IST

टीवी और फिल्मों की चमकदार दुनिया, जहां शोहरत और पैसा दोनों बेशुमार मिलते हैं, वहां से खुद को पीछे खींचना शायद ही किसी के लिए आसान हो. लेकिन महाराष्ट्र के अभय डागा ने इस मुश्किल फैसले को न सिर्फ लिया, बल्कि उसे अपने जुनून और दृढ़ इच्छाशक्ति से साबित भी कर दिखाया. कभी टीवी सीरियल ‘सिया के राम’ में शत्रुघ्न का किरदार निभाने वाले अभय डागा अब एक भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी बन चुके हैं। उनका सफर IIT खड़गपुर से माइक्रोसॉफ्ट और फिर UPSC तक का रहा है – एक ऐसा सफर जो हिम्मत, बदलाव और प्रेरणा की मिसाल है.

अभय डागा, जिनका पूरा नाम अभय राजेंद्र डागा है, महाराष्ट्र के वर्धा जिले से ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता डॉ. राजेंद्र डागा और मां डॉ. मीना डागा वर्धा के जाने-माने बाल रोग विशेषज्ञ हैं. अभय ने 10वीं तक की पढ़ाई वर्धा के BVB Lloyds Vidya Niketan School से की और फिर इंटरमीडिएट के लिए हैदराबाद चले गए, जहां उन्होंने JEE की तैयारी भी शुरू की.

IIT खड़गपुर में एडमिशन और एक्टिंग में इंट्रेस्ट

साल 2013 में अभय ने JEE में शानदार परफॉर्म करते हुए लगभग 500वीं रैंक हासिल की. इसके बाद उन्हें आईआईटी खड़गपुर में ड्यूल डिग्री प्रोग्राम (आईटी) में एडमिशन मिला. पढ़ाई के दौरान ही उनका रुझान थिएटर और एक्टिंग की तरफ बढ़ा. IIT खड़गपुर में एक्टिंग का चस्का लगने के बाद अभय ने 2018 में स्टार प्लस के एपिक टीवी शो ‘सिया के राम’ में शत्रुघ्न की भूमिका निभाकर छोटे पर्दे पर डेब्यू किया. शो में उनके एक्टिंग की सराहना भी हुई. इसके बाद उन्होंने दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर काम किया.

करियर को छोड़ UPSC की राह चुनी

हालांकि ग्लैमर की दुनिया और कॉरपोरेट की सुरक्षित नौकरी में उनके लिए कई मौके थे, लेकिन अभय के मन में कुछ और ही चल रहा था। साल 2021 में उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट की नौकरी छोड़ दी और सिविल सर्विसेज की तैयारी में जुट गए. लगातार मेहनत के बाद अभय डागा ने 2023 की यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में 185वीं रैंक हासिल की. उन्होंने मेंस परीक्षा में 799 और इंटरव्यू में 179 नम्बर्स हासिल किए, उनकी यह रैंक उन्हें आईपीएस सेवा के लिए योग्य बनाती है. IPS की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, अभय डागा को यूपी कैडर अलॉट किया गया है, जबकि उनका होम स्टेट महाराष्ट्र रहेगा. एक्टर से अफसर बनने तक का उनका यह सफर लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा है।

अगला लेख