Urvashi Rautela ने कांन्स में सीढ़ियां ब्लॉक करने के आरोपों पर दी कड़ी प्रतिक्रिया, डाइट सब्या को बताया 'पेड ट्रोल'
हाल ही में उर्वशी रौतेला ने कांन्स से वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह होटल की सीढ़ियों पर फोटोशूट करवाती नजर आईं. हालांकि उनकी वजह से वह सीढ़ियां ब्लॉक हो गई और उनके पीछे खड़े लोग उनके हटने का इंतजार करते रहे. हालांकि कुछ लोगों ने उर्वशी को ट्रोल करना शुरू कर दिया कि उनके बेसिक मैनर्स भी नहीं है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने फैशन कमेंट्री पेज डाइट सब्या पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक लंबा बयान जारी कर इस बात का खंडन किया कि उन्होंने कान फिल्म फेस्टिवल के दौरान एक होटल की सीढ़ियों ट्रैफिक जाम नहीं लगाया था. डाइट सब्या ने 23 मई को उर्वशी का एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वह सुनहरे जोली पोली कॉउचर गाउन पहने हुए होटल की सीढ़ियों पर फोटोशूट करवा रही हैं, जबकि कुछ मेहमान उनके पीछे इंतजार कर रहे हैं. इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया, 'फोटो खिंचवाने के लिए हर किसी का रास्ता रोकने वाली पहली महिला नहीं.' इसके बाद कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने एक्ट्रेस की आलोचना की, उन्हें इनसेंसटिव और बेसिक मैनर्स से अनजान बताया.
इस विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए उर्वशी ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक जोरदार प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा, 'मैं डाइट सब्या के कायरतापूर्ण झूठ के खिलाफ पूरी ताकत से खड़ी हूं एक ऐसा चेहराविहीन पेज जो यह झूठ फैलाता है कि मैंने एक पब्लिक सीढ़ी को ब्लॉक्ड कर दिया. सच्चाई यह है कि मेरी टीम ने फोटोशूट के लिए पूरी परमिशन ली थी, जैसा कि कान फेस्टिवल में अन्य कंटेस्टेंट ने किया. हमने हर रूल्स को स्ट्रिकली फॉलो किया और मैं इस प्रतिष्ठित कांन्स का सम्मान करती हूं.'
'डाइट प्रादा की सस्ती नकल'
उन्होंने डाइट सब्या को 'डाइट प्रादा की सस्ती नकल' बताते हुए उसकी ओरिजिनालिटी पर सवाल उठाए और कहा कि यह पेज केवल 'हार्डवर्क आउटसाइडर के खिलाफ टॉक्सिक हमलों पर फलता-फूलता है.' उर्वशी ने कहा कि ऐसे बेबुनियाद आरोप उन लोगों को निशाना बनाते हैं जो इंटरनेशनल मंच पर भारत का नाम रोशन कर रहे हैं.'
छोटे-मोटे झूठ कम नहीं करते
उन्होंने आगे लिखा, 'मैं सभी से अपील करती हूं कि वे इन जेलस अफवाहों को खारिज करें. मेरा इमेज मेरे हार्डवर्क से बनी है, जिसे कोई डाइट सब्या या उनके छोटे-मोटे झूठ कम नहीं कर सकते.' उन्होंने अपने बयान का अंत इन शब्दों के साथ किया, 'चाहे आप मुझे कितना भी ट्रोल करें, हम आपको दूसरों की तरह कभी भुगतान नहीं करेंगे #पेडट्रोल्स.'
कांन्स में शामिल हुई उर्वशी
गौरतलब है कि उर्वशी कान फिल्म फेस्टिवल में व्यक्तिगत रूप से शामिल हुई थीं और उन्होंने कई इंटरनेशनल स्क्रीनिंग्स में भाग लिया. अपने रेड कार्पेट लुक के लिए उन्होंने जोली पोली कॉउचर का एक शिमरी, केप-स्टाइल गाउन चुना था, जिसे उन्होंने जूडिथ लीबर के स्टेटमेंट बैग के साथ स्टाइल किया.