Begin typing your search...

Shahrukh Khan के लाडले AbRam Khan के नाम का है यह खास मतलब, गिफ्ट में मिली है सबसे महंगी कार

शाहरुख अक्सर कहते हैं कि अबराम उनके जैसा है. दोनों के बीच गहरी बॉन्डिंग है, और अबराम को अपने पिता के साथ समय बिताना, खासकर क्रिकेट मैच देखना, बहुत पसंद है.

Shahrukh Khan के लाडले AbRam Khan के नाम का है यह खास मतलब, गिफ्ट में मिली है सबसे महंगी कार
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 27 May 2025 6:50 AM

अबराम खान, बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और गौरी खान के सबसे छोटे बेटे, अपनी मासूमियत और क्यूटनेस के लिए जाने जाते हैं. अक्सर उन्हें उनके पिता के साथ या मां गौरी के साथ स्पॉट किया जाता है. 27 मई 2013 को सरोगेसी के माध्यम से हुआ, वह 34 हफ्ते प्रीमच्योर थे और जन्म के बाद लंबे समय तक अस्पताल में रहे, जिसके कारण शाहरुख और गौरी काफी परेशान थे. हालाँकि अब्राम से जुडी कई बातें हैं, जिनसे फैंस अनजान हैं.

नाम का अनोखा अर्थ

अबराम का नाम दो धर्मों से जुड़ा है. शाहरुख खान ने बताया कि 'अबराम' हजरत इब्राहिम का यहूदी रूप है, और इसमें हिंदू देवता राम का भी समावेश है, जो इसे एक खास मिक्स बनाता है.

पिता के साथ खास बॉन्डिंग

शाहरुख अक्सर कहते हैं कि अबराम उनके जैसा है. दोनों के बीच गहरी बॉन्डिंग है, और अबराम को अपने पिता के साथ समय बिताना, खासकर क्रिकेट मैच देखना, बहुत पसंद है.

सिग्नेचर पोज

धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल फंशन में अबराम ने अपने पिता शाहरुख का मशहूर सिग्नेचर पोज (हाथ फैलाकर) कॉपी किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ.

फैंस का लाडला

अबराम को सोशल मीडिया पर बहुत प्यार मिलता है, उनकी तस्वीरें और वीडियो अक्सर वायरल होते हैं. शाहरुख बताते हैं कि अबराम को फैंस को देखकर वेव करना और उनके साथ बालकनी पर जाना पसंद है.

लग्जरी कार का तोहफा

हाल ही में शाहरुख ने अबराम के लिए 3 करोड़ रुपये की लेक्सस LM 350h 4S अल्ट्रा लग्जरी एमपीवी खरीदी, जो भारत की सबसे महंगी एमपीवी में से एक है.

shah rukh khan
अगला लेख