Begin typing your search...

हॉरर जॉनर में Kajol की एंट्री, अपकमिंग फिल्म Maa में बनी रक्षक और भक्षक, पोस्टर रिलीज

काजोल ने यह भी बताया कि ‘मां’ का ट्रेलर 4 दिन बाद रिलीज़ किया जाएगा, जिससे पहले ही फिल्म को लेकर फैंस के बीच खासा एक्साइटमेंट है. कई यूज़र्स ने पोस्टर पर रिएक्शन देते हुए कहा, 'काजोल यहां राज करने के लिए लौट आई हैं और "यह फिल्म जानलेवा होने वाली है.

हॉरर जॉनर में Kajol की एंट्री, अपकमिंग फिल्म Maa में बनी रक्षक और भक्षक, पोस्टर रिलीज
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 26 May 2025 3:31 PM IST

बॉलीवुड की दमदार स्टार काजोल एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं, लेकिन इस बार एक ऐसे अवतार में जो न सिर्फ डरावना है, बल्कि भीतर तक झकझोर देने वाला भी है. अपनी नई फिल्म ‘रक्षक भक्षक और मां’ के लिए काजोल ने हाल ही में एक दिल दहला देने वाला पोस्टर शेयर किया है, जिसमें वह एक साथ रक्षक और विध्वंसक दोनों के रूप में नज़र आ रही हैं. इस पोस्टर ने फिल्म को लेकर दर्शकों की एक्साइटमेंट और भी बढ़ा दी है.

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए पोस्टर में काजोल का चेहरा पूरी तरह बदल चुका है आंखों में अग्रेशन, चेहरे पर एक भयंकर चीख और बिजली की चमक से दमकता बैकग्राउंड. पोस्टर में एक ओर जहां काजोल एक भयंकर वॉरियर के रूप में नजर आ रही हैं, वहीं दूसरी ओर एक भस्म शरीर और लाल आंखों वाले राक्षसी किरदार से उनका आमना-सामना दिखाया गया है. टैगलाइन भी बेहद दमदार है: 'रक्षक, भक्षक, मां'—जो इस फिल्म के पौराणिक, अलौकिक और डरावने पहलुओं की ओर इशारा करती है.

काजोल की पहली हॉरर फिल्म

यह फिल्म खास इसलिए भी है क्योंकि काजोल अपने करियर में पहली बार हॉरर जॉनर में काम कर रही हैं. फिल्म का निर्देशन विशाल फुरिया कर रहे हैं, जो इससे पहले 'छोरी' जैसी डरावनी फिल्म बना चुके हैं. 'मां' को लिखा है. वहीं अजय देवगन, ज्योति देशपांडे और कुमार मंगत पाठक और साईविन क्वाड्रास ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है. यह जियो स्टूडियो और देवगन फिल्म्स के बैनर तले तैयार की जा रही है.

4 दिन में रिलीज़ होगा ट्रेलर

काजोल ने यह भी बताया कि ‘मां’ का ट्रेलर 4 दिन बाद रिलीज़ किया जाएगा, जिससे पहले ही फिल्म को लेकर फैंस के बीच खासा एक्साइटमेंट है. कई यूज़र्स ने पोस्टर पर रिएक्शन देते हुए कहा, 'काजोल यहां राज करने के लिए लौट आई हैं और "यह फिल्म जानलेवा होने वाली है.' वहीं बात करें फिल्म की स्टार कास्ट को लेकर उसमें रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता, खेरिन शर्मा है.

काजोल की आने वाली अन्य फिल्में

काजोल इस वक्त अपने करियर के नए फेज में हैं और हॉरर, एक्शन और मिस्ट्री जैसे अलग-अलग जॉनर में काम कर रही हैं. वह जल्द ही चरण तेज उप्पलपति के निर्देशन में बन रही ‘महाराग्नि – क्वीन ऑफ क्वींस’ में नज़र आएंगी। इस फिल्म से वह प्रभु देवा के साथ 27 साल बाद पर्दे पर वापसी कर रही हैं. हाल ही में उन्हें नेटफ्लिक्स की सीरीज़ ‘दो पत्ती’ में एक सख्त पुलिस ऑफिसर के रूप में देखा गया, जिसमें उनके एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई.

bollywoodbollywood movies
अगला लेख