ये तीन स्टेप फॉलो कर के बनें The Great Indian Kapil Sharma शो का हिस्सा, जनता के लिए है सुनहरा मौका
'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा' शो एक बार फिर दर्शकों के बीच वापिस आ रहा है, लेकिन इस बार शो ने बड़े स्टार्स के साथ जनता को भी एक सुनहरा मौका दिया जिससे वह शो का हिस्सा बन सकते हैं. बस ज्यादा कुछ नहीं करना है जनता को अपने टैलेंट के जरिए इस शो की कुर्सी आराम से मिल सकती है बस उन्हें कुछ स्टेप फॉलो करने पड़ेंगे

देश के सबसे चहेते कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर अपने फैंस को हंसी का तोहफा देने लौट आए हैं, लेकिन इस बार द ग्रेट इंडियन कपिल शो (The Great Indian Kapil Show) के तीसरे सीज़न में सिर्फ कपिल नहीं, बल्कि आप भी बन सकते हैं शो का हिस्सा! जी हां, Netflix पर स्ट्रीम हो रहे इस नए सीज़न में हंसी की कुर्सी अब सिर्फ स्टार्स के लिए नहीं, बल्कि आम जनता के लिए भी खुल चुकी है.
अगर आपको लगता है कि आपके पास है कुछ हटके चाहे वो जबरदस्त डांस मूव्स हों या हटकर कोई टैलेंट या फिर कुछ ऐसा जो किसी ने पहले न देखा हो, तो ये मौका है खुद को पूरे देश के सामने लाने का! इस बार शो सुपरफैंस को मंच पर लाने की तैयारी में है, और शायद अगला ‘हंसी का स्टार’ आप ही हों.
कैसे लें हिस्सा?
आपको बस तीन आसान स्टेप्स फॉलो करने हैं, सबसे पहले Instagram पर @netflix_in और @thegreatindiankapilshow को फॉलो करें. अपने टैलेंट का 1 मिनट का वीडियो बनाएं – मज़ेदार, हटके और दिल जीत लेने वाला. इसके बाद वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करें और @thegreatindiankapilshow को टैग करें...साथ ही #HarFunnyvaarBadhegaParivaar और #TheGreatIndianSuperFan हैशटैग ज़रूर इस्तेमाल करें...साथ ही – अपना नाम, शहर और ये भी बताएं कि आपको द ग्रेट इंडियन कपिल शो क्यों पसंद है?. बता दें कि यह प्रोसेस बिल्कुल फ्री है. इसके लिए आपको किसी तरह भुगतान नहीं करना है.
कौन-कौन होंगे इस सीज़न में?
इस नए सीज़न में कपिल शर्मा के साथ उनकी हिट टीम वापस आ रही है. जिसमें अर्चना पूरन सिंह, सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा और शो का धमाकेदार प्रीमियर होगा 21 जून से, हर शनिवार रात 8 बजे, सिर्फ Netflix पर.