Urvashi Rautela ने शेयर की Alia Bhatt के साथ खास तस्वीर, फैंस बोले – 'दोनों डॉल हैं'
हाल ही में 78वें कांन्स फेस्टिवल में आलिया भट्ट और उर्वशी रौतेला ने अपना जलवा बिखेरा जिसके बाद वह सुर्ख़ियों में छाई हुई है. वहीं उर्वशी ने अपना इंस्टा हैंडल पर आलिया के साथ एक सेल्फी शेयर की. जिसे देखने के बाद उनके फैंस तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए. सोशल मीडिया पर उनका यह सेल्फी मोमेंट तेजी से वायरल रहा है.

कान्स 2025 में भारत की दो ग्लैमरस एक्ट्रेस में से एक उर्वशी रौतेला और आलिया भट्ट एक ही फ्रेम में नजर आईं, और उनकी सेल्फी ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. रविवार को उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह मनमोहक तस्वीर शेयर की, जिसमें वे और आलिया मुस्कराते हुए कैमरे की ओर वाइट कलर की फ्लोरल ड्रेस पहनी है, जिसमें ब्लैक फ्लावर प्रिंट है. दोनों एक्ट्रेस के चेहरे पर चमकती मुस्कान तस्वीर को खास बना रही है.
इस तस्वीर को शेयर करते हुए उर्वशी ने बैकग्राउंड म्यूज़िक के तौर पर "जेनी जैसा" ट्रैक जोड़ा और पोस्ट को कान्स फिल्म फेस्टिवल के स्थान के साथ जियो-टैग किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'कृपया कैप्शन दें 🥹 #CannesCrushers.' अब इस तस्वीर पर दोनों के फैंस ने प्यार लुटाया है.
फैंस का रिएक्शन
इस पोस्ट पर फैंस ने जमकर प्रतिक्रिया दी. एक यूज़र ने कमेंट किया, 'जब कान्स में बोल्डनेस और खूबसूरती का संगम होता है.' दूसरे ने लिखा, 'क्वीन आलिया और उर्वशी, वाह! कितनी प्यारी हैं.' एक मज़ेदार टिप्पणी में कहा गया, 'अलग-अलग मांओं की दो बहनें।' वहीं एक और यूज़र ने सराहना करते हुए कहा, 'आप दोनों बहुत प्यारी लग रही हैं.. दोनों ही डॉल हैं.'
कान्स पर छाईं दोनों आलिया-उर्वशी
आलिया भट्ट ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में अलग-अलग लुक्स में जलवा बिखेरा. पहले दिन उन्होंने एक ऑफ-शोल्डर फिशटेल गाउन पहना, जो पेस्टल रंग का था और उस पर खूबसूरत फ्लोरल वर्क किया गया था. बालों को उन्होंने बन में स्टाइल किया और मेकअप मिनिमल रखा. कांन्स के लास्ट डे में आलिया ने पहली बार गुच्ची साड़ी पहनकर फैंस को चौंका दिया. इस अनोखी साड़ी में स्वारोवस्की क्रिस्टल जड़े थे और उनके सिंपल मेकअप ने लुक को बेहद एलिगेंट बना दिया. वहीं उर्वशी रौतेला ने कान्स में जोली पोली कॉउचर की एक ग्लिटरी, केप-स्टाइल ड्रेस पहनी, जिसे उन्होंने जूडिथ लीबर के स्टेटमेंट बैग के साथ पेयर किया. उन्होंने La Venue De L'avenir (Colours of Time) रेड कार्पेट पर शिरकत की और अपनी अपीयरेंस से सबको प्रभावित किया.