Dill Mill Gayye की रिद्धिमा गुप्ता का वो आखिरी बयान, दोस्त रेप और मां करवाना चाहती थी हत्या, अब किस हाल में एक्ट्रेस
हालांकि एक्ट्रेस की फिल्में ज्यादा खास कमाल नहीं कर पाईं और उन्होंने हिंदी टीवी शो की तरफ रुख किया. शिल्पा जिनका असली नाम ओहना शिव आनंद हैं, आज के समय कोई नहीं जनता है कि वह कहां है और उनके साथ क्या हुआ है.

इंडस्ट्री के कई स्टार ऐसे हैं जिन्होंने अपने टैलेंट पर खूब नाम कमाया, जिन्होंने दर्शकों के दिलों में सालों साल राज किया. लेकिन फिर एक समय आता है जब वह सितारें किसी गुमनाम गलियों में चले जाते हैं और अपने दर्शकों के बीच छोड़ देते हैं बस यादें। कुछ ऐसा नोस्टाल्जिया लेकर आए साल 2007 के 'दिल मिल गए' की रिद्धिमा गुप्ता उर्फ़ शिल्पा आनंद को लेकर. शिल्पा आनंद जो एक समय पर साउथ इंडस्ट्री की एक्ट्रेस रही 'इकरार बाय चांस', 'ब्लडी इश्क' और विष्णु जैसी फिल्मों में नजर आईं.
हालांकि एक्ट्रेस की फिल्में ज्यादा खास कमाल नहीं कर पाईं और उन्होंने हिंदी टीवी शो की तरफ रुख किया. शिल्पा जिनका असली नाम ओहना शिव आनंद हैं, आज के समय कोई नहीं जनता है कि वह कहां है और उनके साथ क्या हुआ है. मोहिनीश बहल, दृस्टि धामी और करण सिंह ग्रोवर जैसे स्टार के साथ काम करने और डॉ. रिद्धिमा गुप्ता के लिए खूब प्रसिद्धि हासिल की.
कहां गायब हैं सबकी रिद्धिमा गुप्ता
लेकिन अब हाल ही शिल्पा की कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई है जिसे देखकर न सिर्फ उनके फैंस को दुख हुआ. बल्कि एक्ट्रेस को लेकर चिंता जताई कि उनके साथ हुआ क्या है?. बता दें कि शिल्पा साल 2016 से गायब हैं उन्हें दर्शकों आखिरी बार इसी साल 'लॉलीपॉप' में देखा लेकिन रातों रात एक्सक्यूटिव प्रोड्यूसर से हुए झगड़े के बाद उनकी जगह जेनिफर विंगेट को कास्ट कर लिया गया. हालांकि उस समय सोशल मीडिया पर हाइप कम था और इसलिए उनके फैंस को यह जानने की जरूरत नहीं पड़ी कि आखिर उनकी डॉ. रिद्धिमा गुप्ता अचानक क्यों शो से चली या वह किस हाल में है.
जान से मारना चाहती थी मां
साल 2018 में शिल्पा के बयान ने सबको उस वक्त हैरान कर दिया था. जुलाई 2018 में एक सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने शेयर करते कहा था, 'कुछ महीने पहले मेरी मां ने मेरी बहन की सास (भावना ब्रह्मभट्ट) के खिलाफ उसके पति की हत्या और सारी बीमा राशि हड़पने और मेरी मां की हत्या की कोशिश करने का मामला दर्ज कराया था, जब वह भारत में थी, लेकिन अगले ही दिन वह वापस अमेरिका भाग गई, मेरा उसे सार्वजनिक नोटिस... कृपया भारत में पुलिस का सामना करो डरपोक औरत.' वहीं कतिथ तौर पर शिल्पा ने अपनी मां पर उनकी हत्या करने का आरोप लगाया था. जिसकी वजह वह अपनी मां को सलाखों के पीछे पहुंचाना चाहती थी.
बहन ने घर से बाहर निकला
इसके बाद शिल्पा ने अपनी बहन को लेकर दावा किया कि कैसे उनकी साक्षी आनंद ने उन्हें अपने घर से बाहर निकाल दिया. शिल्पा ने बताया था कि उनकी बेस्ट ने उनका रेप करवाने का ग्रुप बनवाया था लेकिन वह ऐसा करने में नकमयाबा रहें. उनकी बहन ने उन्हें मुश्किल वक्त में सहारा देने के बजाए उन्हें बाहर निकाल दिया. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है, 'आपकी बहन की सास आपकी संपत्ति हड़पने के लिए आपको और आपकी मां को मारने की कोशिश करती है. यह कितना दर्दनाक है.'
From Reddit
मानसिक हालत ठीक नहीं
इन मामलों के बीच साल 2020 में एक सोशल मीडिया पोस्ट से दावा किया गया कि शिल्पा की मानसिक हालत सही नहीं है. पोस्ट में लिखा, 'ओहना शिवानंद आपको वास्तव में एक साइकेट्रिस्ट से मिलने की जरूरत है... इस सब कोरोना वायरस के बीच में आप अपनी मां को उनके बुढ़ापे में सभी झूठे आरोपों के लिए अदालत में पेश होने के लिए एक कानूनी नोटिस भेज रही हैं.. और आप उनके दोस्तों को बुलाते हैं और उनसे झूठ बोलते हैं कि आप उनके खिलाफ कोई मामला नहीं कर रहे हैं.... मुझे सच में लगता है कि आपको मदद की ज़रूरत है..... उम्मीद है कि किसी दिन एक आध्यात्मिक गुरु आएंगे और आपको कुछ ज्ञान का आशीर्वाद देंगे... यह सोचना वास्तव में घिनोना है कि आप अपनी मां को सलाखों के पीछे डालना चाहती हैं... चौंकाने वाला !!! आने वाली जनरेशन के लिए आपके बच्चे और उनके बच्चे सभी इस बारे में बात करेंगे कि आप अपनी मां को कैसे सलाखों के पीछे डालना चाहती थी.... आपको शर्म आनी चाहिए... खासकर तब जब हमारे माता-पिता ने हमें एक सुंदर जीवन दिया.'
फैंस ने कहानी शेयर करने की गुजारिश
हालांकि उनके फैंस आज भी उनसे सोशल मीडिया पर गुजारिश करते हैं कि हम समझ सकते हैं कि आपके साथ कुछ बहुत बड़ा घटित हुआ है लेकिन आपने कभी उसे उजागर करने की कोशिश नहीं कि आप किसी से मिलते क्यों नहीं या किसी पॉडकास्ट पर लाइव क्यों नहीं जाते? कम से कम पॉडकास्ट करें और अपनी कहानी शेयर करें. मैं आपको 'दिल मिल गए' में देखा करता था, और आपके गायब होने के बाद, आपके फैंस आपके बारे में सोच रहे हैं. कृपया पॉडकास्ट करें और हमें बताएं कि पिछले एक दशक में आपका जीवन कैसा रहा है.'