'करा ली बेइज्जती..' Sunny Deol ने Urvashi को बुरी तरह से किया इग्नोर, फैंस दे रहे रिएक्शन; Video Viral
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा यह वीडियो 8 अप्रैल का है जब जाट की स्क्रीनिंग रखी गई और वहां फिल्म की कास्ट समेत बॉलीवुड के कई दिग्गज स्टार्स पहुंचे. हालांकि सबसे ज्यादा ध्यान उर्वशी की इस वीडियो ने खींचा जब सनी उन्हें नजरअंदाज किया.

सनी देओल स्टारर पैन इंडिया फिल्म 'जाट' (Jaat) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, 9 करोड़ की ओपनिंग से अपनी शुरआत करने वाली 'जाट' ने अब तक अपने खाते में 25 करोड़ का कलेक्शन करने में कामयाब रही. ढाई किलो का हाथ जैसे दमदार डायलॉग को एक बार फिर दोहराकर सनी थिएटर में फैंस पर अपना इम्प्रेस ज़माने में सफल साबित हुए.
जहां रणदीप हूडा पहली बार सनी के साथ सिल्वर स्क्रीन पर एक्शन अवतार में नजर आए. वहीं 12 साल बाद उर्वशी रौतेला, सनी के साथ 12 साल बाद काम किया.'जाट' में उर्वशी का आइटम नंबर सॉन्ग 'टच किया' पर अपने डांस मूव्स से जलवा बिखेर रही हैं. लेकिन अब एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें सनी उन्हें इग्नोर करते नजर आ रहे हैं.
सनी ने किया नजरअंदाज
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा यह वीडियो 8 अप्रैल का है जब जाट की स्क्रीनिंग रखी गई और वहां फिल्म की कास्ट समेत बॉलीवुड के कई दिग्गज स्टार्स पहुंचे. हालांकि सबसे ज्यादा ध्यान उर्वशी की इस वीडियो ने खींचा जब सनी उन्हें नजरअंदाज करते हुए किसी और से मिलने के लिए आगे बढ़ जाते हैं. जिसके बाद से यूजर्स का कहना है कि आखिर क्यों वह अपनी इंसल्ट करवाने पहुंच जाती हैं.
क्यों करवाती हो अपनी बेइज्जती
वीडियो को देखकर ऐसा मालूम होता है की सनी अभिषेक बनर्जी से मिलने के लिए आगे बढ़ते हैं और उर्वशी की तरफ ध्यान नहीं देते जबकि वह खुद भी उनसे मिलने की कोशिश करती हैं. अब यूजर्स ने अपने कई रिएक्शन दिए हैं. एक ने कहा, 'आप अपनी बेइज्जती क्यों करवाती हैं?.' दूसरे ने कहा, 'अरे यार यह क्या है किया? वो इतनी भी बुरी नहीं है.' एक ने कहा, 'कोई बात नहीं एक समय आएगा जब उर्वशी खुद सनी पाजी को इग्नोर करेगी.' एक अन्य के कहा, 'उर्वशी को इग्नोरेंस को आदत हो गई है.'. वहीं का कहना है कि बॉलीवुड के ग्रुपजिम ने उसका करियर ख़राब किया है. वह एक आउटसाइडर है इसलिए उसका साथ ऐसा व्यहवार किया जा रहा है. इसी जगह कोई स्टार किड होता तो सनी उसे गोद में उठा लेते.'