Begin typing your search...

जब ऋषि कपूर को सलीम खान ने दी थी धमकी, कहा राजेश खन्ना की तरह तुम्हारा भी करियर कर देंगे खत्म

ऋषि कपूर बॉलीवुड के सुपरस्टार रह चुके हैं. भले ही वह इस दुनिया में न हो, लेकिन आज भी उनकी दीवानगी कम नहीं हुई है. ऋषि कपूर ने अपने करियर की शुरुआत 1970 में आई फिल्म "मेरा नाम जोकर" से एक चाइल्ड एक्टर के रूप में की थी.

जब ऋषि कपूर को सलीम खान ने दी थी धमकी, कहा राजेश खन्ना की तरह तुम्हारा भी करियर कर देंगे खत्म
X
( Image Source:  Credit- @rishi_kapoor_rk )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 28 Sept 2024 8:03 PM IST

भले ही आज ऋषि कपूर हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग कभी कम नहीं हो सकती है. ऋषि कपूर एक बेहतरीन एक्टर थे. उन्होंने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत लगभग उस समय की थी, जब सलीम खान और जावेद अख्तर की जोड़ी बॉलीवुड इंडस्ट्री में खुद का नाम बना रही थी. ऋषि कपूर ने अपनी ऑटो बायोग्राफी खुल्लम खुल्ला में बताया था कि क्यों उन्हें सलीम खान ने धमकी दी थी.

हुआ कुछ यूं था कि शुरुआत में ऋषि कपूर ने सलीम खान की लिखी हुई फिल्म में काम करने से मना कर दिया था, जिससे सलीम खान बेहद नाराज़ हो गए थे. वहीं, जब ऋषि कपूर ने ब्लॉकबस्टर फिल्म बॉबी से बॉलीवुड में कदम रखा था, तब वह वे जावेद अख्तर की नाराज़गी का शिकार हो गए थे.

फिल्म में काम करने से किया था मना

ऋषि कपूर ने बताया कि उन्होंने त्रिशूल फिल्म करने से इनकार कर दिया था. इस पर उन्होंने कहा कि सलीम-जावेद उनके इस फैसले पर झुंझलाए हुए थे. तब तक तो ठीक था, लेकिन जब वह मुंबई के एक होटल में सलीम से मिले,तो दुश्मनी दूसरे लेवल पर पहुंच गई थी. उन्होंने लिखा, "मैं स्नूकर का खेल खेल रहा था, तभी सलीम साहब मेरे पास आए और मुझसे पूछा, 'सलीम-जावेद को मना करने की हिम्मत तुममें कैसे हुई?' डरने वाले नहीं, मैंने जवाब दिया, 'मुझे यह रोल पसंद नहीं आया है.'

राजेश खन्ना का किस्सा दिलाया था याद

इस पर ऋषि ने बताया कि सलीम खान ने अमिताभ बच्चन को लॉन्च करने के बारे में शेखी बघारी थी और ऐसा दिखाया जैसे कि यह राजेश खन्ना से बदला लेने के लिए किया गया था, क्योंकि उन्होंने एक बार उन्हें मना कर दिया था. बता दें कि अमिताभ के आने से राजेश खन्ना के करियर को झटका लगा था,क्योंकि सलीम-जावेद की जोड़ी ने ऑडियंस को एक नया दमदार हीरो लाकर दे दिया था.

करियर कर सकते हैं बर्बाद

ऋषि ने बताया कि इसके आगे उन्होंने कहा, 'क्या तुम्हें पता है कि आज तक किसी ने हमें मना नहीं किया है? हम तुम्हारा करियर बर्बाद कर सकते हैं.'" ऋषि ने लिखा, "जब सलीम खान ने पूछा कि उनके मन में क्या है, तो उन्होंने कहा, 'तुम्हारे साथ कौन काम करेगा? तुम्हें पता है, हमने राजेश खन्ना को जंजीर ऑफर की थी और उन्होंने यह रोल ठुकरा दिया था. हमने उनके साथ कुछ नहीं किया, लेकिन हमने उनके लिए हीरो अमिताभ बच्चन नाम का ऑप्शन तैयार किया, जिसने राजेश खन्ना को बर्बाद कर दिया. हम आपके साथ भी ऐसा ही करेंगे.

अगला लेख