Begin typing your search...

अब अपने शनिवार को बनाएं फनीवार, जानें कब और कहां देख सकते हैं कपिल शो

फाइनली हंसी के कुछ पल आने वाले हैं. यानी कपिल का शो एक बार फिर से नेटफ्लिक्स पर ऑन एयर होने वाला है. द ग्रेट इंडियन कपिल शो का यह दूसरा सीजन होगा, जिसमें आलिया भट्ट से लेकर जान्हवी तक इस शो का हिस्सा बनेंगी.

अब अपने शनिवार को बनाएं फनीवार, जानें कब और कहां देख सकते हैं कपिल शो
X
Instagram- @netflix
हेमा पंत
By: हेमा पंत

Updated on: 21 Sept 2024 7:40 PM IST

कपिल शर्मा और उनकी टीम नेटफ्लिक्स सीरीज़ द ग्रेट इंडियन कपिल शो के एक और सीज़न के साथ वापस आ गई है. इस महीने की शुरुआत में शो के मेकर्स ने प्लेटफ़ॉर्म पर इसके प्रीमियर की डेट रिवील कर शो में आने वाले गेस्ट्स की झलक भी दिखाई थी.

हाल ही में आए प्रोमो के अनुसार आलिया भट्ट और करण जौहर दूसरे सीज़न की शुरुआत करेंगे और नए सीज़न के पहले मेहमान होंगे. तो, अगर आप भी TGIKS के दूसरे सीज़न को देखने के लिए एक्साइटेड हैं, तो हम आपके लिए इस शो से जुड़ी जानकारी लेकर आए हैं.

कब से शुरू होगा शो?

द ग्रेट इंडियन कपिल शो शनिवार 21 सितंबर, 2024 से शुरू हो रहा है, जिसका नया एपिसोड हर शनिवार रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर दिखाया जाएगा. शो का पिछला सीज़न भी 2024 में शुरू हुआ था, लेकिन 13 एपिसोड के बाद खत्म हो गया था. हालंकि, यह प्लेटफ़ॉर्म पर अपने पूरे दौर में चार्ट में सबसे ऊपर रहा.

कौन होंगे सेलिब्रिटी गेस्ट?

इस सप्ताह की शुरुआत में सामने आए प्रोमो के अनुसार इस सीज़न में कई नए सेलिब्रिटी आएंगे. इन मशहूर हस्तियों में जूनियर एनटीआर, जान्हवी कपूर, रोहित शर्मा, महीप कपूर, सैफ अली खान, श्रेयस अय्यर, अर्शदीप सिंह, सारा अली खान और कई अन्य एक्टर शामिल हैं.

पहले एपिसोड में कौन होगा गेस्ट?

द ग्रेट इंडियन कपिल शो के पहले एपिसोड में आलिया भट्ट और वेदांग रैना नजर आएंगे. जिगरा की स्टारकास्ट के साथ-साथ को-प्रोड्यूस करण जौहर और डायरेक्टर वासन बाला भी पहले एपिसोड में दिखाई देंगे. ओपनिंग एपिसोड में कीकू शारदा गंगूबाई काठियावाड़ी की आलिया का किरदार निभाते नजर आएंगे, जबकि कृष्णा गली बॉय के रोल प्ले करेंगे.

दूसरे सीजन का ओपनिंग एपिसोड मजेदार होने की उम्मीद है, क्योंकि इसमें मेहमानों को शामिल करते हुए कई मजेदार सेगमेंट दिखाए जाएंगे. लेटेस्ट प्रोमो के अनुसार, आलिया यह भी बताती नजर आएंगी कि कैसे करण ने रणबीर कपूर के साथ उनकी शादी की भविष्यवाणी की थी, जब वे दोनों सिर्फ 'दोस्त' थे.

कपिल की टीम के बारे में

शो में कपिल शर्मा की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है और वे इस सीजन में भी अपने ज्यादातर मजेदार किरदारों को दोहराएंगे. कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक, सुनील ग्रोवर, राजीव ठाकुर और अर्चना पूरन सिंह कपिल की टीम का हिस्सा हैं.

अगला लेख