Begin typing your search...

100 करोड़ की शादी, 1 करोड़ की साड़ी! क्या है नंबर 9 को लेकर Junior NTR की दिवानगी

जूनियर एनटीआर की शादी एक ऐसी घटना थी, जिसने न केवल तेलुगु सिनेमा के फैंस का ध्यान खींचा, यह शादी इस कदर ग्रैंड थी कि लोगों का मुंह खुला का खुला रह गया था. यह भारत की सबसे महंगी सेलिब्रिटी शादियों में से एक मानी जाती है.

100 करोड़ की शादी, 1 करोड़ की साड़ी! क्या है नंबर 9 को लेकर Junior NTR की दिवानगी
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 20 May 2025 6:00 AM IST

जूनियर एनटीआर, जिनका असली नाम नंदमुरी तारक रामाराव जूनियर है, एक तेलुगु फिल्म स्टार, निर्माता और टेलीविजन होस्ट हैं. 20 मई 1983 को हैदराबाद, आंध्र प्रदेश (अब तेलंगाना) में जन्में एनटीआर लीजेंड स्टार और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नंदमुरी तारक रामाराव (एनटीआर) के पोते हैं, जिनके नाम पर उन्हें 'जूनियर एनटीआर' कहा जाता है. जूनियर एनटीआर ने मात्र 7 साल की उम्र में अपने दादा एन.टी. रामा राव की फिल्म ब्रह्मर्षि विश्वामित्र (1991) में बाल कलाकार के रूप में काम किया था. उन्होंने अपने दादा की लेजेसी को आगे बढ़ाते हुए तेलुगु सिनेमा में "मैन ऑफ मासेस" के रूप में अपनी पहचान बनाई.

कभी जूनियर एनटीआर का वजन 94 किलो था और उन्हें मोटा व बदसूरत कहकर ट्रोल किया जाता था. लेकिन समय के साथ उन्होंने खुद को ऐसा ट्रांसफॉर्म किया कि आज वे सबसे फिट तेलुगु स्टार्स में शुमार हैं. ‘लोक परलोक’ से लेकर ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘RRR’ तक, उन्होंने कई किरदारों के लिए जबरदस्त फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन किया है. अब तक 31 फिल्मों में काम कर चुके जूनियर एनटीआर जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं—वो भी ऋतिक रोशन के साथ फिल्म ‘वॉर 2’ के जरिए.

इन फिल्मों में आए नजर

1997 में 'रामायणम' में भगवान राम की भूमिका निभाई, जो नेशनल अवार्ड विनर फिल्म थी. उनकी पहली फिल्म 'निन्नु चूडालानी' (2001) थी, लेकिन उन्हें व्यापक पहचान एस. एस. राजामौली की फिल्म 'स्टूडेंट नंबर 1' (2001) से मिली। इसके बाद 'आदि' (2002), 'सिंहाद्रि' (2003), 'यमदोंगा' (2007), 'ब्रिंदाavanam' (2010), 'जनता गैरेज' (2016), 'जय लव कुश' (2017) और 'आरआरआर' (2022) जैसी हिट फिल्मों में उन्होंने काम किया.

100 करोड़ की शादी

जूनियर एनटीआर की शादी एक ऐसी घटना थी, जिसने न केवल तेलुगु सिनेमा के फैंस का ध्यान खींचा, यह शादी इस कदर ग्रैंड थी कि लोगों का मुंह खुला का खुला रह गया था. यह भारत की सबसे महंगी सेलिब्रिटी शादियों में से एक मानी जाती है. जूनियर एनटीआर ने 5 मई 2011 को लक्ष्मी प्रणति से हैदराबाद के हिटेक्स एग्जीबिशन सेंटर, माधापुर में हिंदू रीति-रिवाजों से शादी की. इस शादी में 100 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे, खास बात तो यह है कि 18 करोड़ रुपये में शादी का मंडप तैयार किया गया था.

एक करोड़ की साड़ी

वहीं बात करें लक्ष्मी प्रणति की साड़ी की जिसे लेकर उन्होंने फेरे लिए थे वह एक करोड़ रुपये की थी, जिसमें भारी डायमंड जड़े थे. जिसे बाद में दान कर दिया गया था. सिर्फ इतना ही नहीं इस शादी में तीन हजार से ज्यादा हाई प्रोफाइल हस्तियां शामिल हुईं और 12 हजार फैंस। बता दें कि लक्ष्मी प्रणति एक प्रसिद्ध तेलुगु समाचार चैनल 'स्टूडियो एन' के मालिक नर्ने श्रीनिवास की बेटी हैं और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू की भतीजी हैं. यह शादी पूरी तरह से अरेंज मैरिज थी, जब लक्ष्मी 17 साल की थी और एनटीआर ने उनसे सगाई कर ली. हालांकि बाद में इस सगाई की खबर सामने आते ही एक्टर पर चाइल्ड एक्ट के तहत केस किया गया जिसके बाद उन्हें लक्ष्मी के 18 साल तक होने का इंतजार करना पड़ा.

जूनियर एनटीआर की समाज सेवा

जूनियर एनटीआर ने कई प्राकृतिक आपदाओं के दौरान प्रभावित लोगों की मदद के लिए दान दिया है. उन्होंने, 2009 में आंध्र प्रदेश में आई बाढ़ के दौरान, उन्होंने बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए राहत कोष में लाखों रुपये का दान दिया. 2020 में, कोविड-19 महामारी के दौरान, जूनियर एनटीआर ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपये का दान दिया. इसके साथ ही, उन्होंने अपनी फिल्म इंडस्ट्री के उन कर्मचारियों की मदद की, जो लॉकडाउन के कारण आर्थिक संकट में थे.

क्या है एनटीआर की नंबर 9 की दिवानगी

जूनियर एनटीआर के फैंस के बीच एक नंबर 9 की दिवानगी बेहद चर्चा में रहती हैं, जहाँ सुपरस्टार हनुमान जी के परम भक्त हैं, वहीं वह न्यूमरोलॉजी में सबसे ज्यादा विश्वास करते हैं. उनकी हर गाड़ी का नंबर 9 है, जिसके लिए वह लाखों और करोड़ों रुपये खर्च कर चुके हैं. उन्होंने लैम्बोर्गिनी यूरस ग्रेफाइट कैप्सूल में की नंबर प्लेट 'TS09 FS 9999' के लिए उन्होंने 15 लाख रुपये खर्च किए। यह गाड़ी भारत में अपनी तरह की पहली थी, जिसकी कीमत लगभग 5 करोड़ रुपये है. बीएमडब्ल्यू 720LD: इस गाड़ी की नंबर प्लेट '9999' के लिए उन्होंने 10.5 लाख रुपये खर्च किए. उनके कार कलेक्शन में अन्य गाड़ियां, जैसे रेंज रोवर वॉग, पोर्श 718 केमैन, और मर्सिडीज बेंज GLS 350d, भी नंबर 9 से जुड़ी नंबर प्लेट्स के साथ हैं.

अगला लेख