शेख हसीना का किरदार निभाने वाली कौन हैं बांग्लादेशी एक्ट्रेस Nusraat Faria?
नुसरत फारिया केवल एक एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि एक मल्टीटैलेंटेड आर्टिस्ट हैं, जिनका सफर रेडियो, टेलीविजन और सिनेमा से होकर गुजरता है. नुसरत ने लंदन यूनिवर्सिटी से एलएलबी की डिग्री हासिल की है.

बांग्लादेश की जानी-मानी एक्ट्रेस और पूर्व टीवी होस्ट नुसरत फारिया हाल ही में कानूनी विवादों में घिर गई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान हत्या के प्रयास से जुड़े एक गंभीर मामले में कथित शामिल होने के चलते हिरासत में लिया गया. नुसरत को उस वक्त हिरासत में लिया गया जब वह थाईलैंड यात्रा पर निकल रही थीं. ढाका के हज़रत शाहजलाल इंटरनेशल एयरपोर्ट के इमीग्रेशन चेकपॉइंट पर एक सक्रिय गिरफ्तारी वारंट के आधार पर उन्हें रोका गया.
रिपोर्ट्स के अनुसार, यह मामला राजधानी ढाका के वतारा इलाके में हुए एक विरोध प्रदर्शन के दौरान एक छात्र की कथित हत्या के प्रयास से जुड़ा हुआ है. इस केस में नुसरत सहित कुल 17 कलाकारों और सेलिब्रिटीज़ को आरोपी बनाया गया है. पुलिस जांच अभी चल रही है, और इस मामले में कानूनी प्रक्रिया के तहत पूछताछ की जा रही है. आइये जानते हैं कि आखिर नुसरत फारिया हैं कौन.
लंदन यूनिवर्सिटी से एलएलबी
नुसरत फारिया केवल एक एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि एक मल्टीटैलेंटेड आर्टिस्ट हैं, जिनका सफर रेडियो, टेलीविजन और सिनेमा से होकर गुजरता है. नुसरत ने लंदन यूनिवर्सिटी से एलएलबी की डिग्री हासिल की है. उनका एजुकेशन बैकग्राउंड में मजबूत आधार यह दिखाता है कि वे केवल ग्लैमर की दुनिया तक सीमित नहीं हैं, बल्कि एक एडुकेटेड और स्ट्रांग महिला हैं.
शुरुआती करियर
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत रेडियो जॉकी और टेलीविजन होस्टर के रूप में की थी. 2014 में उन्होंने रियलिटी शो 'फेयर एंड हैंडसम: द अल्टीमेट मैन' की मेज़बानी कर प्रसिद्धि पाई. नुसरत ने 2015 में फिल्म 'आशिकी' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, जिसमें उन्होंने एक्टर अंकुश हाजरा के साथ मुख्य भूमिका निभाई. यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई और उन्होंने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया.
ऑनस्क्रीन निभाया शेख हसीना
उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया, जैसे: हीरो 420, बादशाह: द डॉन, प्रेमी ओ प्रेमी, बॉस 2: बैक टू रूल. इन फिल्मों की सफलता के चलते नुसरत को भारत के बंगाल रीजनल में भी पॉपुलैरटी मिली. नुसरत की सबसे प्रतिष्ठित भूमिका रही फिल्म 'मुजीब: द मेकिंग ऑफ़ ए नेशन' में, जो बांग्लादेश के राष्ट्रपिता शेख मुजीबुर रहमान के जीवन पर आधारित थी. इस फिल्म में एक्ट्रेस ने शेख हसीना की भूमिका निभाई. यह फिल्म श्याम बेनेगल जैसे प्रतिष्ठित फिल्म निर्देशक द्वारा निर्देशित की गई थी. फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सराहा गया और इससे नुसरत की पहचान एक गंभीर और प्रतिभाशाली एक्ट्रेस के रूप में और मजबूत हुई.
इमेज पर उठा सवाल
इस कानूनी विवाद ने नुसरत फारिया के करियर और इमेज पर निश्चित रूप से एक सवालिया निशान लगा दिया है. जहां एक ओर उनकी फिल्मी अचीवमेंट्स और एजुकेशन उन्हें एक इंस्पिरेशनल पर्सनालिटी बनाती हैं, वहीं दूसरी ओर यह मामला उनके लिए छवि और करियर के लिहाज से बड़ा झटका हो सकता है. फिलहाल पुलिस जांच जारी है और अगर वह निर्दोष साबित होती हैं, तो यह उनके लिए रीस्टैब्लिश करने का मौका दे सकती है.