Begin typing your search...

एंब्रॉयडरी लहंगा पहन महिला का अनोखा अंदाज! पेरिस मेट्रो में किया सफर, यूजर्स बोले- बहन, तू तो कहर... | VIDEO

Paris Metro Viral Video: फैशन और लाइफस्टाइल इन्फ्लुएंसर निव्या ने पेरिस की मेट्रो में लहंगा पहनकर सफर किया और इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया. उन्होंने पारंपरिक भारतीय लहंगा पहनकर पेरिस मेट्रो में एंट्री ली और पूरे सफर के दौरान खुद को कैमरे में रिकॉर्ड किया. उनका यह अंदाज सोशल मीडिया यूज़र्स को बेहद पसंद आया.

एंब्रॉयडरी लहंगा पहन महिला का अनोखा अंदाज! पेरिस मेट्रो में किया सफर, यूजर्स बोले- बहन, तू तो कहर... | VIDEO
X
( Image Source:  boho_gram )

Paris Metro Viral Video: भारत के लोग कहीं भी चले जाए अपनी एक अलग पहचान बना लेते हैं. कभी अपने व्यवहार तो कभी पहनावे से. अब एक खूबसूरत नजारा पेरिस की मेट्रो में देखने को मिला. यहां एक महिला लहंगा पहनकर मेट्रो में सफर कर रही थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

हाल ही में पेरिस की मेट्रो में महिला एक महिला खूबसूरत लहंगे में यात्रा करती नजर आई, महिला का नाम निव्या है और वह एक इंस्टाग्राम पर फैशन और लाइफस्टाइल इन्फ्लुएंसर हैं. इस वीडियो पर लोग खूब प्यार लूटा रहे हैं और अपनी सांस्कृतिक जुड़ाव के लिए नव्या की तारीफ भी कर रहे हैं.

लहंगा पहनकर मेट्रो में एंट्री

वायरल वीडियो में नव्या चमचमाते, एमबोडरी लहंगे में पूरी देसी ग्लैम में नजर आ रही हैं. उन्होंने पारंपरिक भारतीय लहंगा पहनकर पेरिस मेट्रो में एंट्री ली और पूरे सफर के दौरान खुद को कैमरे में रिकॉर्ड किया. उनका यह अंदाज सोशल मीडिया यूज़र्स को बेहद पसंद आया. वीडियो को अब तक 1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. नव्या ने मेट्रो की सीट पर बैठकर ओवरसाइज़्ड सनग्लासेस में कैमरे की ओर स्टाइलिश लुक दिए.

वायरल हुआ वीडियो

निव्या एक फैशन और लाइफस्टाइल इन्फ्लुएंसर हैं. उन्होंने पेरिस की मेट्रो में लहंगा पहनकर सफर किया और इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया. वीडियो में लिखा है, POV- जब पेरिस देसी बैड‍डी के लिए तैयार नहीं था. निव्या ने लिखा, मेट्रो में लहंगा? क्यों नहीं! पेरिस को आज थोड़ा तड़का चाहिए था. क्या आप कभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट में लहंगा पहनेंगे? ईमानदारी से बताना!

यूजर्स का रिएक्शन नव्य के वीडियो को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. एक ने लिखा, बहन, तू तो कहर ढा रही है! दूसरे ने कहा, मैं इस ख़ूबसूरती के लिए तैयार नहीं था, ये तो सीधा दिल पर वार हो गया. तीसरे ने कहा, बहुत ही शानदार Scandinavian पोशाक!

दूसरे वीडियो में चाय पीते दिखीं

नव्या का पेरिस में लहंगा पहनकर घूमते एक और वीडियो सामने आया है. वह एक टूरिस्ट प्लेस पर मस्त सजधज कर घूम रही हैं. आसपास खड़े लोग उन्हें देख रहे हैं और अपने कैमरे में भारतयी सांस्कृतिक की झलक रिकॉर्ड कर रहे हैं. वीडियो पर एक यूजर ने कहा, क्या आपके लहंगे का रंग ईंट जैसा लाल है? आप बहुत खूबसूरत लग रही हैं. दूसरे ने कहा, खैर, मैं बस एक लाइन में कहूंगा. पेरिस फैशन का शहर है और आपने भारतीय विरासत फैशन का प्रतिनिधित्व किया.

वर्ल्‍ड न्‍यूजViral Video
अगला लेख