Shilpa Shirodkar हुईं COVID पॉजिटिव, सोशल मीडिया पर की मास्क पहनने की अपील
शिल्पा शिरोडकर. इस पोस्ट के बाद उनके फैंस और शुभचिंतकों ने उन्हें ढेरों शुभकामनाएं और दुआएं भेजीं, उम्मीद जताई कि वह जल्द ही पूरी तरह स्वस्थ होकर लौटेंगी.

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस और हाल ही में 'बिग बॉस' 18 में नज़र आईं शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) ने हाल ही में अपनी तबीयत को लेकर एक जरुरी अपडेट शेयर किया, जिससे उनके फैंस में चिंता की लहर दौड़ गई है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर पुष्टि की कि उनकी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
उन्होंने यह जानकारी अपने फॉलोअर्स के साथ एक छोटे लेकिन प्रभावशाली मैसेज में शेयर की. शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'नमस्ते लोगों! मैं COVID के लिए पॉजिटिव पाई गई हूं. सेफ रहें और अपने मास्क पहनें!. शिल्पा शिरोडकर. इस पोस्ट के बाद उनके फैंस और शुभचिंतकों ने उन्हें ढेरों शुभकामनाएं और दुआएं भेजीं, उम्मीद जताई कि वह जल्द ही पूरी तरह स्वस्थ होकर लौटेंगी.
'बिग बॉस' 18 का रही हिस्सा
शिल्पा शिरोडकर बिग बॉस 18 की शुरुआत से ही दर्शकों की पसंदीदा कंटेस्टेंट रहीं. उन्हें अक्सर घर की 'मां' का टैग दिया जाता था, क्योंकि वे विवियन डी'सेना और करणवीर मेहरा जैसे कंटेस्टेंट के लिए एक मार्गदर्शक और सहारा बनीं रहीं. शिल्पा की चुम दरंग से भी बहुत गहरी दोस्ती हो गई थी. वे शो के बाद भी एक-दूसरे के संपर्क में हैं और सोशल मीडिया पर उनकी बॉन्डिंग साफ़ झलकती है.
कौन हैं शिल्पा शिरोडकर
शिल्पा ने अपने करियर की शुरुआत 1989 में रमेश सिप्पी की फिल्म 'भ्रष्टाचार' से की थी, जिसमें उन्होंने एक नेत्रहीन लड़की की भूमिका निभाई थी. इसके बाद उन्होंने 'किशन कन्हैया' (1990), 'हम' (1991), 'खुदा गवाह' (1992), 'आंखें' (1993), 'गोपी किशन' (1994), 'बेवफा सनम' (1995) और 'मृत्युदंड' (1997) जैसी हिट फिल्मों में काम किया. उनकी आखिरी फिल्म 'गज गामिनी' (2000) थी, जिसके बाद उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया.