बिग बॉस 18 में विवियन डीसेना की पत्नी ने करण वीर को लेकर किया खुलासा, कहा- 'मेरा खून खौलता है'
बिग बॉस 18 के आने वाले एपिसोड में घर के लाडले की पत्नी दिखाई देंगी. वह विवियन से बात करेंगी. इसके बाद, सलमान खान घरवालों से पूछते हैं कि वे किसके दिमाग की घंटी बजाना चाहेंगे. इस पर करण वीर मेहरा जवाब देते हैं, "मैं रजत की दिमाग की घंटी बजाना चाहता हूं.

बिग बॉस 18 के आने वाले एपिसोड में विवियन डीसेना की पत्नी नूरन एली का अहम रोल देखने को मिलेगा. हाल ही में जारी हुए प्रोमो के अनुसार, नूरन विवियन से उनकी स्थिति पर बात करती हैं. वह विवियन से पूछती हैं, "कैसे हो? तुम अपने बारे में क्या महसूस कर रहे हो?" इस पर विवियन कहते हैं, "आज मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं एकदम किनारे पर खड़ा हूं." नूरन जवाब देती हैं, "सिर्फ आज? आपके फैंस ने तो ये बात पहले ही नोटिस कर ली थी. घरवाले भी महसूस कर रहे हैं कि आप वैसे नहीं हो जैसे पहले थे."
विवियन से वादा किया था, लेकिन अब क्यों नहीं खेल रहे?
नूरन आगे विवियन से कहती हैं, "क्या हो रहा है? तुम कहां हो? आपने जाने से पहले ही मुझसे वादा किया था कि तुम मेरे लिए ट्रॉफी लेकर आओगे. क्या तुम्हें लगता है कि तुम ट्रॉफी के लिए खेल रहे हो?" विवियन कहते हैं, "नहीं." फिर नूरन कहती हैं, "करण ने तो साफ-साफ कह दिया है कि वह तुम्हारा दोस्त नहीं है. तो फिर तुम्हारे दिल में उसके लिए सॉफ्ट कॉर्नर क्यों है? मेरा खून खौलता है."
करण वीर मेहरा की रजत के खिलाफ कड़ी टिप्पणी
इसके बाद, सलमान खान घरवालों से पूछते हैं कि वे किसके दिमाग की घंटी बजाना चाहेंगे. इस पर करण वीर मेहरा जवाब देते हैं, "मैं रजत की दिमाग की घंटी बजाना चाहता हूं. हर टास्क में उसने तोड़-फोड़ की है, वह हमेशा यही कहता है कि मैं ज्यादा बलवान हूं. तो मैं खुलेआम कह रहा हूं, आ जाओ, मैं तुम्हें बताता हूं. तुम द ग्रेट इंडियन खली से ऊपर हो क्या? नहीं न! तू मेरे सामने कुछ नहीं कर सकता."