Begin typing your search...

'12वीं फेल' स्टार विक्रांत मैसी इस वजह से ले रहे एक्टिंग से ब्रेक, कहा- मैंने सोचा था वह मुझे मिल गया है

हाल ही में विक्रांत मैसी ने अपने एक्टिंग से ब्रेक लेने की वजह के बारें में खुलकर बात की. विक्रांत मैसी इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की सफलता का आनंद ले रहे है. वहीं विक्रांत को प्रधान मंत्री और उनके कैबिनेट सदस्यों के साथ फिल्म देखने का अवसर मिला.

12वीं फेल स्टार विक्रांत मैसी इस वजह से ले रहे एक्टिंग से ब्रेक, कहा- मैंने सोचा था वह मुझे मिल गया है
X
( Image Source:  Instagram : vikrantmassey )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 14 Dec 2024 7:03 PM

विक्रांत मैसी का एक्टिंग से ब्रेक लेने का फैसला इंटरनेट पर वायरल हो गया, खासकर उनकी हालिया फिल्मों को मिली भारी सफलता के बाद. जैसा कि एक्टर ने बाद में क्लियर किया, उनके फैंस ने एक्टिंग से परमानेंट रिटायरमेंट के बारें में सोचा था.

लेकिन उनका फैसला सिर्फ काम से ब्रेक लेने का है न की रिटायरमेंट का. अब, एक मीडिया इवेंट में,एक्टर ने अपने फैसले के पीछे का कारण बताया। पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए '12वीं फेल' स्टार ने शेयर किया कि वह अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताना चाहते हैं, खासकर अब जब वह नए माता-पिता बने हैं.

सोशल मीडिया का दबाव

फैसले को लेकर विक्रांत ने कहा, 'जिस जिंदगी का मैंने हमेशा सपना देखा था, वह आखिरकार मुझे मिल गई, इसलिए मैंने सोचा कि इसे जीने का समय आ गया है. मैं एक ब्रेक लेना चाहता हूं, क्योंकि दिन के अंत में, सब कुछ बीत जाएगा, यही कारण है कि मैं केवल अगले साल एक फिल्म कर रहा हूं.' इस ब्रेक के कारणों में से एक के रूप में सोशल मीडिया का जिक्र करते हुए विक्रांत ने आगे कहा, 'सोशल मीडिया का दबाव काम के बाद उस ब्रेक को शेयर करने का एक अहम हिस्सा था, जिसे मैं स्वीकार करता हूं. मैं पब्लिक लाइफ जीता हूं, और बेहद इंट्रोवर्ट हूं. किसी को सोशल मीडिया पर आना ही होगा, लेकिन अगर कोई मुझे कोई ऑप्शन दे, तो मैं चुनिंदा तरीके से उस पर आऊंगा, जब भी मुझे कुछ शेयर करने का मन होगा.'

क्वालिटी टाइम नहीं बिता सका

इस साल पिता बने विक्रांत ने कहा, 'मेरे बेटे का जन्म हुआ, मैं उसके या अपनी पत्नी के साथ कोई क्वालिटी टाइम नहीं बिता सका. यह सब एक साथ हो रहा था. इसलिए, यही कारण है कि मैंने उस इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था कि एक एक्टर के रूप में, बेटा, पिता और एक पति के रूप में, यह मेरे लिए रेवलुएशन करने का समय था और मैंने प्रोफेशनली जो किया था, उसे करने के बाद, मैंने सोचा, 'एक एक्टर के रूप में मैं इस देश में और क्या कर सकता था?' मैं बस आगे चलकर एक कलाकार के रूप में खुद को बेहतर बनाना चाहता हूं.'

पीएम मोदी से मुलाकात

विक्रांत मैसी इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की सफलता का आनंद ले रहे है. वहीं विक्रांत को प्रधान मंत्री और उनके कैबिनेट सदस्यों के साथ फिल्म देखने का अवसर मिला। मैसी ने हाल ही में संपन्न टाइम्स नेटवर्क इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव में अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए कहा, 'मेरी मोदी जी से काफी चीजों पर चर्चा हुई और मेरा मानना ​​​​है कि उस चैंबर में हुई बातचीत का डिटेल को प्राइवेट रखना सबसे अच्छा है. हालांकि मैं यह शेयर कर सकता हूं कि पीएम मोदी ने फिल्म का भरपूर आनंद लिया और इसमें हमारे द्वारा किए गए प्रयास की सराहना की.

अगला लेख