Begin typing your search...

सलमान खान से लिया पंगा, करियर हुआ बर्बाद, फिर भी हैं 1200 करोड़ के मालिक

यह कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म इंडस्ट्री में सलमान खान से पंगा लेना बहुत भारी पड़ता है. यही कारण है कि सलमान को बॉलीवुड में भाईजान कहा जाता है. ऐसे में एक एक्टर के पर्सनल लाइफ के कारण उनका करियर डूब गया था.

सलमान खान से लिया पंगा, करियर हुआ बर्बाद, फिर भी हैं 1200 करोड़ के मालिक
X
( Image Source:  Instagram/vivekoberoi )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 30 Nov 2024 2:08 PM IST

बॉलीवुड में नाम बनाने के लिए सालों मेहनत करनी पड़ती हैं. हालांकि, एक गलत कदम और फैसला सारी मेहनत पर पानी फेर देता है. बॉलीवुड के एक ऐसा स्टार, जिसने बॉलीवुड में गैंगस्टर ड्रामा फिल्म से डेब्यू किया. एक्टर की पहली ही फिल्म जनता को पसंद आी थी. फिल्म इंडस्ट्री में एक शानदार शुरुआत के बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों में भी काम किया. सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन एक गलत कदम ने उनके करियर को हमेशा के लिए बदल दिया. उनकी एक गलती ने उन्हें उनके फिल्मी करियर से महरूम कर दिया.

बॉलीवुड ने उनका बायकॉट कर दिया. इतना ही नहीं, उनकी गर्लफ्रेंड ने भी उनका साथ छोड़ दिया. इसके अलावा, बॉलीवुड के कई लोगों ने भी उन्हें इग्नोर करना शुरू कर दिया था. इसके बावजूद भी एक्टर ने हार नहीं मानी और आज वह 1200 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी के मालिक हैं.चलिए जानते हैं कौन हैं ये स्टार.

बड़े स्टार का है बेटा

सुरेश ओबेरॉय के बेटे विवेक ओबेरॉय ने राम गोपाल वर्मा की फिल्म कंपनी से बॉलीवुड में कदम रखा था. उन्होंने साथिया,मस्ती और ओमकारा जैसी कई फिल्मों में काम किया है. विवेक को बॉलीवुड का अगला सुपरस्टार माना जाता था, लेकिन... सलमान खान से अनबन के कारण विवेक ओबेरॉय का करियर डूब गया.

सलमान खान से लिया पंगा

यह बात साल 2004 की है, जब विवेक ओबेरॉय ऐश्वर्या राय को डेट कर रहे थे. वहीं, सलमान और ऐश्वर्या का रिश्ता जगजाहिर था. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विवेक ने बताया था कि सलमान खान ने उन्हें ऐश्वर्या से दूर रहने की धमकी दी थी. इस स्टेटेमेंट से उन्होंने सलमान से दुश्मीन मोल ली. प्रेस मीट के बाद विवेक को इंडस्ट्री में काम मिलना बंद हो गया. इतना ही नहीं, विवेक ने सबके सामने सलमान से माफी भी मांगी, लेकिन भाईजान ने उन्हें माफ नहीं किया.

1,200 करोड़ रुपये के हैं मालिक

बॉयकॉट के बावजूद विवेक के पास 1200 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी है. न्यूज़18 की रिपोर्ट के मुताबिक विवेक ने एंटरप्रेन्योरशिप में सक्सेस पाई. एक्टर ने कर्मा इंफ्रास्ट्रक्चर नाम से एक रियल एस्टेट कंपनी की शुरू की. इसके अलावा, विवेक की मेगा एंटरटेनमेंट नाम से एक इवेंट मैनेजमेंट फर्म भी है. वहीं, वह रस अल खैमाह में मौजूद 2,300 करोड़ रुपये के वेंचर एक्वा आर्क प्रोजेक्ट को सपोर्ट कर रहे हैं. साथ ही, विवेक के बिजनेस पोर्टफोलियो में कई स्टार्टअप कंपनियों में इंवेस्टमेंट भी शामिल है.

salman khan
अगला लेख