सलमान की वजह से आमिर को मिली थी फिल्म दंगल, मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने खुद बताई कहानी
सलमान खान की दरियादिली के किस्से जगजाहिर हैं. वह अक्सर दूसरों की मदद करते हैं, लेकिन खुद कभी इस बारे में जिक्र नहीं करते हैं. साल 2016 में सलमान और आमिर की रेसलिंग पर बनी फिल्में रिलीज हुई थी, जिसके कारण मीडिया में यह खबरें थी कि दोनों के बीच रेस चल रही है.

सलमान खान बॉलीवुड के भाईजान हैं. उन्हें पूरी दुनिया पसंद करती है. अपनी एक्टिंग के अलावा सलमान अपने बेहतरीन नेचर के लिए जाने जाते हैं. यह बात हम सभी जानते हैं कि जहां जरूरत होती है. वहां, सलमान जरूर हाजिर होते हैं. इसलिए अक्सर एक्टर के दरियादिली के किस्से सुनने को मिलते हैं. वहीं, मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने भी खुलासा किया कि उनकी सबसे हिट फिल्म दंगल के टाइटल के लिए कैसे सलमान ने उनकी मदद की थी.
पुनीत इस्सर के पास थे टाइटल के राइट्स
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आमिर खान ने बताया कि दंगल फिल्म का टाइटल सलमान खान की वजह से मिला था. आमिर ने कहा कि मैं दंगल के टाइटल के लिए सलमान का शुक्रगुजार हूं. शायद आप यह नहीं जानते होंगे कि यह टाइटल पहले से ही हमारी स्क्रिप्ट में था. इसके बाद जब हमने चेक किया, तो पता चला कि पुनीत इस्सर के पास इस टाइटल के राइट्स थे.
सलमान ने की आमिर की मदद
आमिर ने कहा कि मुझे पता था कि सलमान पुनीत इस्सर के साथ एक अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. इसलिए मैंने सलमान को कॉल करके बताया कि पुनीत के पास इस फिल्म के टाइटल के राइट्स हैं, जो मुझे चाहिए. क्या इसके लिए तुम हम दोनों की मीटिंग करवा सकते हो? इसके बाद सलमान ने पुनीत को सारी बात बताई. इसके आगे आमिर ने कहा कि इस दौरान सलमान भी सुल्तान फिल्म में काम कर रहे थे. ऐसे में लोगों का कहना था कि हमारी बीच कॉम्पिटिशन चल रहा है, क्योंकि दोनों फिल्में रेसलिंग पर बेस्ड थीं. लेकिन असलियत में ऐसा कुछ भी नहीं था. सलमान ने हमारी मदद की और यह टाइटल हमें मिल गया.
आमिर ने की पुनीत इस्सर की तारीफ
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में आमिर ने पुनीत इस्सर की तारीफ करते हुए कहा कि सलमान के कहने के बाद पुनीत ने मुझसे मुलाकात की. उन्होंने बहुत प्यार से मुझसे बात करते हुए कहा कि मैं इस टाइटल का यूज नहीं कर रहा हूं. इसलिए आप यह टाइटल ले सकते हैं.
सलमान-आमिर का वर्कप्रोफाइल
सलमान जल्द ही वरुण धवन के साथ फिल्म बेबी जॉन में नजर आएंगे. इसके अलावा, वह अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर की शूटिंग कर रहे हैं. दूसरी ओर, आमिर खान सितारे जमीन पर फिल्म में लीड रोल प्ले करेंगे.