Kantara 2 की शूटिंग से परेशान हुआ गांव, Rishab Shetty पर जंगलों को नुकसान पहुंचाने का आरोप
'जय हनुमान' के बाद ऋषभ शेट्टी की 'कंतारा' का प्रीक्वल की शूटिंग के दौरान कानूनी मुसीबत में फंसने की खबर सामने आई है. कर्नाटक के गविगुड्डा के पूर्व जिला पंचायत सदस्य सन्ना स्वामी ने आरोप लगाया है कि शूटिंग के दौरान से पशु-पक्षियों को नुकसान हुआ है. किसान पहले से ही जंगली हाथियों के हमलों से जूझ रहे हैं.

ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की 'कंतारा' का प्रीक्वल अगले साल की सबसे मचअवेटेड फिल्मों में से एक है. एक्टर इन दिनों कर्नाटक के गविगुड्डा के फॉरेस्ट एरिया में 'कंतारा: चैप्टर' 1 की शूटिंग कर रहे हैं. हालांकि, टीम अब नई मुसीबत में फंस गई है. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने टीम पर जंगलों को 'नुकसान पहुंचाने' का आरोप लगाया है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि पूर्व जिला पंचायत सदस्य सन्ना स्वामी ने आरोप लगाया है कि शूटिंग के दौरान से पशु-पक्षियों को नुकसान हुआ है. किसान पहले से ही जंगली हाथियों के हमलों से जूझ रहे हैं. वनों की सुरक्षा के लिए सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बावजूद अधिकारी लापरवाही बरत रहे हैं. आगे की क्षति को रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए.
क्रू से भिड़े थे गांववाले
इसके अलावा, सेट पर तनाव तब पैदा हो गया जब कुछ स्थानीय लोग फिल्म की शूटिंग कर रहे क्रू से भिड़ गए. इससे विवाद बढ़ गया, जिसमें इलाके का एक युवक घायल हो गया. इसके बाद उन्हें सकलेशपुर के क्रॉफर्ड अस्पताल में भर्ती कराया गया. रिपोर्ट के मुताबिक येसलूर पुलिस स्टेशन में मामला भी दर्ज किया गया है. निर्माताओं, साथ ही ऋषभ ने अभी तक आधिकारिक तौर पर आरोपों को संबोधित नहीं किया है.
'जय हनुमान' को लेकर फंसे थे एक्टर
इससे पहले ऋषभ को अपनी अपकमिंग फिल्म 'जय हनुमान' के लिए कानूनी मुसीबत झेलनी पड़ी. थिरुमल ने हाल ही में नामपल्ली क्रिमिनल कोर्ट में दायर मामले पर चर्चा करने के लिए एक प्रेस मीटिंग आयोजित की, जिसमें आरोप लगाया गया कि पिछले साल 30 अक्टूबर को जारी 'जय हनुमान' के टीज़र में भगवान हनुमान को 'आक्रामक' रूप में दिखाया गया था. उनकी शिकायत यह थी कि ट्रेडिशनल अवतार के बजाय, हनुमान को 'मानवीय चेहरे' के साथ दिखाना इस प्रकार 'भगवान की तुलना में अधिक ध्यान केंद्रित किया गया था.
2 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म
'कंतारा', जिसे ऋषभ ने निर्देशित और एक्टिंग दोनों किया, में उन्हें शिव और उनके पिता, एक दैव कोला कलाकार की दोहरी भूमिका में देखा गया. निर्माताओं ने पिछले साल नवंबर में प्रीक्वल की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट की थी. 'कंतारा: चैप्टर 1' दुनिया भर में 2 अक्टूबर, 2025 को रिलीज़ होगी. प्रीक्वल का टीज़र नवंबर में भी शेयर किया गया था.